scriptConstable Exam : कैंची से काटे शर्ट, बनियान में पहुंचे कई अभ्यर्थी | Police Constable Exam 2022 in Pali Rajasthan | Patrika News

Constable Exam : कैंची से काटे शर्ट, बनियान में पहुंचे कई अभ्यर्थी

locationपालीPublished: Jul 02, 2022 09:09:38 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पेपर लीक होने के बाद दुबारा हुई परीक्षा, 72.28% अभ्यर्थी बैठे परीक्षा में

Constable Exam : कैंची से काटे शर्ट, बनियान में पहुंचे कई अभ्यर्थी

Constable Exam : कैंची से काटे शर्ट, बनियान में पहुंचे कई अभ्यर्थी

Constable Exam 2022 in Rajasthan : पाली। गत दिनों कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों की शनिवार को दुबारा लिखित परीक्षा हुई। शनिवार को सैकड़ों युवा पाली पहुंचे। पाली में स्थित तीन सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गई। सुबह छह से सात बजे के बीच परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा ने बताया कि पाली में बांगड़ स्कूल, कवाड़ स्कूल व जोधपुर रोड पर कृष्णा आईटीआई स्कूल में सेंटर बनाया गया। जहां 1537 में से 1111 (72.28%) अभ्यर्थी परीक्षा देने बैठे। बांगड़ स्कूल में सदर थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खिंची, कवाड़ स्कूल में ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी विक्रम सांदू व कृष्णा कॉलेज में रोहट थानाप्रभारी अमृत सोनी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता व्यवस्थाओं में लगा रहा।
बनियान में दी परीक्षा
नियमों के अनुसार बटन लगी जींस, लम्बी आस्तीन के शर्ट, टी-शर्ट पहन परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में कईयों के शर्ट कैंची से काटे गए। बांगड़ स्कूल मैदान में जींस उतार एक अभ्यर्थी लूंगी में परीक्षा देने कक्ष में जाते दिखा। तो कई शर्ट उतार बनियान में परीक्षा देने अंदर जाते दिखा।
मोबाइल और बैग रखने में हुई परेशानी
कांस्टेबल बनने के लिए कई जिलों से युवा परीक्षा देने शनिवार को पाली आए। लेकिन जोधपुर रोड कृष्णा कॉलेज में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के लिए बैग व मोबाइल रखने की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों के साथ अभिभावक नहीं आए उन्हें परेशान होना पड़ा। वहीं नया गांव कवाड़ स्कूल के निकट एक युवक रुपए लेकर उनके बैग रखते नजर आया। यहां मोबाइल रखने की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई थी। बांगड़ स्कूल प्रबंधन की ओर से अभ्यर्थियों के बैग व मोबाइल रखने की व्यवस्था की गई।
कांस्टेबल परीक्षा : कैंची से काटे शर्ट, बनियान में पहुंचे कई अभ्यर्थी
– पेपर लीक होने के बाद दुबारा हुई परीक्षा, 72.28% अभ्यर्थी बैठे परीक्षा में

पाली। गत दिनों कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों की शनिवार को दुबारा लिखित परीक्षा हुई। शनिवार को सैकड़ों युवा पाली पहुंचे। पाली में स्थित तीन सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गई। सुबह छह से सात बजे के बीच परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा ने बताया कि पाली में बांगड़ स्कूल, कवाड़ स्कूल व जोधपुर रोड पर कृष्णा आईटीआई स्कूल में सेंटर बनाया गया। जहां 1537 में से 1111 (72.28%) अभ्यर्थी परीक्षा देने बैठे। बांगड़ स्कूल में सदर थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खिंची, कवाड़ स्कूल में ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी विक्रम सांदू व कृष्णा कॉलेज में रोहट थानाप्रभारी अमृत सोनी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता व्यवस्थाओं में लगा रहा।
बनियान में दी परीक्षा
नियमों के अनुसार बटन लगी जींस, लम्बी आस्तीन के शर्ट, टी-शर्ट पहन परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में कईयों के शर्ट कैंची से काटे गए। बांगड़ स्कूल मैदान में जींस उतार एक अभ्यर्थी लूंगी में परीक्षा देने कक्ष में जाते दिखा। तो कई शर्ट उतार बनियान में परीक्षा देने अंदर जाते दिखा।
मोबाइल और बैग रखने में हुई परेशानी
कांस्टेबल बनने के लिए कई जिलों से युवा परीक्षा देने शनिवार को पाली आए। लेकिन जोधपुर रोड कृष्णा कॉलेज में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के लिए बैग व मोबाइल रखने की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों के साथ अभिभावक नहीं आए उन्हें परेशान होना पड़ा। वहीं नया गांव कवाड़ स्कूल के निकट एक युवक रुपए लेकर उनके बैग रखते नजर आया। यहां मोबाइल रखने की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई थी। बांगड़ स्कूल प्रबंधन की ओर से अभ्यर्थियों के बैग व मोबाइल रखने की व्यवस्था की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो