पिछले तीन माह पुलिस के लिए रहे उलझन भरे
जनवरी से अब तक पुलिस के लिए उलझन भरे रहे। बारवा प्रकरण, चंद्रशेखर दौरा, पाली में मुकन सिंह का आत्महत्या प्रकरण, रास में बलात्कार प्रकरण, जैतारण में प्रदर्शन, सुमेरपुर में प्रदर्शन, जोजावर चौकी के आगे प्रदर्शन, मारवाड़ जंक्शन में हत्या के बाद प्रदर्शन सहित अन्य वारदातों के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में पुलिस उलझी रही। पिछले तीन माह में 17 हत्याएं व 27 लूट की वारदातें हुई। कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस को पसीने बहाने पड़े। ऐसे में पुलिस थानों के कामकाज को पूरा नहीं कर सकी। थाने में जो मुकदमें हुए, उनकी जांच पूरी नहीं हो पाई। अब कम समय में इन जांचों को पूरा करना पुलिस के लिए चुनौती भरा है।
जनवरी से अब तक पुलिस के लिए उलझन भरे रहे। बारवा प्रकरण, चंद्रशेखर दौरा, पाली में मुकन सिंह का आत्महत्या प्रकरण, रास में बलात्कार प्रकरण, जैतारण में प्रदर्शन, सुमेरपुर में प्रदर्शन, जोजावर चौकी के आगे प्रदर्शन, मारवाड़ जंक्शन में हत्या के बाद प्रदर्शन सहित अन्य वारदातों के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में पुलिस उलझी रही। पिछले तीन माह में 17 हत्याएं व 27 लूट की वारदातें हुई। कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस को पसीने बहाने पड़े। ऐसे में पुलिस थानों के कामकाज को पूरा नहीं कर सकी। थाने में जो मुकदमें हुए, उनकी जांच पूरी नहीं हो पाई। अब कम समय में इन जांचों को पूरा करना पुलिस के लिए चुनौती भरा है।
अगले दस दिन तनाव भरे
पाली शहर, सोजत, जैतारण व बाली क्षेत्र संवेदनशील एरिया माने जाते है। आगामी दिनों में रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती को लेकर पुलिस सतर्क है। ये त्योहार शांति से निपट जाए, इसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है। इन आगामी दस दिनों तक पुलिस कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त रहेगी, ऐसे में थानों का कामकाज और प्रभावित होगा।
पाली शहर, सोजत, जैतारण व बाली क्षेत्र संवेदनशील एरिया माने जाते है। आगामी दिनों में रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती को लेकर पुलिस सतर्क है। ये त्योहार शांति से निपट जाए, इसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है। इन आगामी दस दिनों तक पुलिस कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त रहेगी, ऐसे में थानों का कामकाज और प्रभावित होगा।
समय पर पूरा करेंगे जांच फाइलें
हां यह सहीं है कि पिछले दिनों पुलिस कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त रही। यह भी जरूरी था। मुकदमों की जांच फाइलों को निपटाने के काम में तेजी लाई जा रही है। जल्द ही यह काम समय पर पूरा करेंगे। - राजन दुष्यंत, पुलिस अधीक्षक, पाली।
हां यह सहीं है कि पिछले दिनों पुलिस कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त रही। यह भी जरूरी था। मुकदमों की जांच फाइलों को निपटाने के काम में तेजी लाई जा रही है। जल्द ही यह काम समय पर पूरा करेंगे। - राजन दुष्यंत, पुलिस अधीक्षक, पाली।