पाली

‘पुलिस ऑफ द रिकॉर्ड’ कॉलम में जानिए आज क्या

-नजरे बीपीएल ठिकाणे पर

पालीMay 22, 2019 / 03:54 pm

Suresh Hemnani

‘पुलिस ऑफ द रिकॉर्ड’ कॉलम में जानिए आज क्या

– चैनराज भाटी
पाली। इन दिनों मुख्यालय पर नए बने बीपीएल ठिकाणे पर नजरें हैं। वैसे यहां ज्यादा कुछ नहीं है, कपड़े की गांठे आती-जाती रहती है और रात में रेती। यहां तीन स्टार वाले देवीजी विराजी हुई हैं। तीन स्टार वाले ही एक अन्य साहब की नजरें इस ठिकाणे की कुर्सी पर है, हालांकि अभी कुछ होना-जाना नहीं है, लेकिन जोड़-तोड़ की गणित शहर के बड़े साहब तक पहुंच गई। साहब ने भी मन ही मन हां भर ली। ‘आधी दुनिया’ के ठिकाणे के साहब का मन वहां लगता नहीं, वे भी देखे कहीं खुली हवा में आ जाए। खुली हवा में आना भी इतना आसान नहीं है। टाइगर की जब मर्जी होगी, उसे खुली हवा में भेज देंगें या कुर्सी हिला देंगे। इधर, टाइगर की मुस्कराहट भी गजब की है, हर कोई कह रहा है कि टाइगर तो अपने ही है। यह राज तो अभी राज ही है।
बरस सकते हैं बादल
टोपी वाले महकमे में इन दिनों बादल मंडरा रहे हैं। बादल कभी भी बरस सकते हैं, रेती भेजने में हम माहिर है, यह सभी जानते हैं। अब राजधानी से फरमान आ गया कि रेती भेजने वालों पर रंगे हाथों पकडऩे वाला महकता नजर रखेगा, गलियारों में इसे बादल भी कहते हैं। अब चर्चा यह है कि रेती से मोह किया तो कभी भी बादल बरस सकते हैं। सबकी नींद उड़ी हुई है। टाइगर ने एक-एक को बुलाकर भी समझा दिया, कुछेक तो समझ गए। लेकिन कुछ अब भी अपनी खुमारी में ही है। बादल मंडराना शुरू हो गए हैं, पर्चियों की गिनती हो जाए, फिर देखते है बादल कहां बरसते हैं।
देवियों को सम्मान दो
प्रदेश में देवियों के मामले चर्चा में है, टोपी वाले महकमे की नींद उड़ी हुई है। देवियों का किस्सा कहीं अपने यहां नहीं हो जाए, सभी को अलर्ट किया हुआ है। थोड़ी सी सुगबुगाहट भी हो जाए तो सामने वाले को तुरंत अंदर डाल दो। मुख्यालय पर सबसे बड़े ठिकाने में जुआ के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक देवी इन दिनों टाइगर व माइक वालों के पास गुहार लगा रही है, यह देवी पहले भी नींद उड़ा चुकी है। अब तीन स्टार वाले साहब की फिर नींद नहीं उड़ा दे, साहब इस माहौल में भी इस देवी को खुलेआम डांट फटकार लगा रहे हैं, किसी ने इसको क्लिक भी कर लिया है। इधर, देवी ने भी ठान ली है, जो भी हो, न्याय लेकर ही रहूंगी। कुछ माइक वाले भी न्याय दिलाने में साथ है। आने वाला समय ही बताएगा, न्याय कब होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.