VIDEO : पाली पुलिस ने डम्पर से बरामद की अवैध शराब की 250 पेटियां, आरोपित डम्पर चालक गिरफ्तार
- हरियाणा निर्मित 18 लाख कीमत की अवैध शराब की 250 पेटियां व डम्पर वाहन जब्त, प्रकरण दर्ज
पाली/सोजत। जिले के सोजत क्षेत्र के नेशनल हाईवें 162 स्थित सरदारपुरा ग्राम सरहद में पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी कर ब्यावर से सोजत की तरफ आ रहे एक डम्पर को जब्तकर उसमें अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित शराब के ढ़ाई सौ कर्टन बरामद कर आरोपी डम्पर चालक को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी डॉ. हेमन्त कुमार, सीआई रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर पुलिस ने नाकाबंदी कर हाईवें स्थित सरदारपुरा ग्राम सरहद में पीले रंग के एक डम्पर को रूकवा तलाशी ली गई। जिस पर डम्पर में ढ़ाई सौ कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपित कोटडा रानीवाड़ा जालोर निवासी भंवरलाल पुत्र विरमाराम विश्नोई (31) को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।
जिसने आरसीसी चद्दर से 250 कर्टन अवैध शराब ढक़ रखी थी। इस कार्रवाई में वेदपाल, प्रेमसिंह, बींजाराम, श्रवणकुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, नाथुराम, गुमानराम चौहान, किशोरराम, नटवरसिंह, सागरराम, सुरेंद्रसिंह, मोहनलाल, जस्साराम, ओमप्रकाश शामिल थे।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज