scriptपाली : तेल के टैंकर की आड़ में रखे 600 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, हरियाणा से ले जा रहे थे गुजरात | Police recovered 600 cartons of English liquor from oil tanker in Pali | Patrika News

पाली : तेल के टैंकर की आड़ में रखे 600 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, हरियाणा से ले जा रहे थे गुजरात

locationपालीPublished: Jun 04, 2020 12:48:29 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-देर रात हाईवे पर कोतवाली पुलिस व स्पेशल टीम की कार्रवाई

पाली : तेल के टैंकर की आड़ में रखे 600 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, हरियाणा से ले जा रहे थे गुजरात

पाली : तेल के टैंकर की आड़ में रखे 600 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, हरियाणा से ले जा रहे थे गुजरात

पाली। कोतवाली पुलिस व स्पेशल टीम ने मंगलवार देर रात को शहर के निकट हाइवे पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा ब्रांड की शराब से भरा टैंकर पकड़ा। इसमें 600 कार्टन अवैध शराब बरामद की। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 36 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह खेप हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, सीओ छुग सिंह सोढ़ा, कोतवाली प्रभारी गौतम जैन व डीएसटी टीम ने पाली-सोजत हाइवे पर देर रात नाकाबंदी करवाई। इस दौरान एक टैंकर नाकाबंदी तोडकऱ भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। टैंकर चालका भावाराम पुत्र किशनाराम भील निवासी बूठ राठौडान पुलिस थाना चौहटन जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसमें भरी अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की।
मुख्य सप्लायर नामजद
पुलिस ने इस मामले में मुख्य सप्लायर शराब माफिया मांगीलाल पुत्र मादाराम विश्नोई निवासी सेडीया पुलिस थाना करडा जिला जालोर को नामजद किया है। उसकी तलाश जारी है। चालक से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस साल बड़े शराब के ट्रक पकडऩे की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले सांडेराव व ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस अवैध शराब के ट्रक पकड़ चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो