VIDEO : निकाय चुनाव : यहां पुलिस ने किया रूट मार्च
-28 जनवरी को जिले की सात नगर पालिका क्षेत्रों में होगा मतदान
पाली/पावा। 28 जनवरी को जिले के सात नगर पालिकाओं के चुनाव होने है। इसको लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बुधवार को जिले के तखतगढ़ कस्बे में पुलिस ने रूट मार्च किया।
तखतगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी, पुलिस लाइन से आए निरीक्षक देवेन्द्रसिंह एवं खैरवाड़ा पीटीएस निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह के सानिध्य में पुलिस ने रूट मार्च शुरु किया। शस्त्र पुलिस बल के साथ जवान थाने से महाराणा प्रताप चौक से मुख्य बाजार होते चौहटा, नागचौक से खारचियावास नेहरु रोड़ होते हुए विभिन्न मार्गों से पुन: थाने पहुंचे। चुनाव के दिन सीओ सुमेरपुर के सुपरविजन में सिरोही से आया अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात रहेगा।
सडक़ सुरक्षा माह के तहत वाहनों लगाए रिपलेक्टर
रोहट। जिला परिवहन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सुरक्षा माह अभियान के तहत नौंवे दिन प्रादेशिक परिवार अधिकारी प्रवीणा चारण द्वारा गाजनगढ टोल नाके पर दुपहिया, चार पहिया वाहनों एवं ट्रेक्टर ओर टैम्पो पर रिपलेक्टर लगाए गए। इससे दुर्घटना की संभावना कम होगी।
इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा लगातार यातायात के नियमों का पालन करने के लिए वाहन रैली, नुक्कड नाटक, सामाजिक संस्था, हाईवे सीएसआर टीम द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सीएसआर मैनेजर फिरोज खान सहित टोल कार्मिक मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज