script

शहर के साथ अस्पताल में भी पुलिस की सख्ती

locationपालीPublished: Apr 21, 2021 08:18:44 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– जन अनुशासन की पालना में पुलिस सख्त

शहर के साथ अस्पताल में भी पुलिस की सख्ती

शहर के साथ अस्पताल में भी पुलिस की सख्ती

पाली। कोरोना को लेकर लगातार पुलिस सख्त हो रही है। बेवजह शहर में घूमने वालों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने मंगलवार को शहर व मुख्य नाकों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया। पुलिस ने अस्पताल में भी सख्ती शुरू कर दी।
सुबह से ही पुलिस ने शहर के पणिहारी चौराहा, आरटीओ ऑफिस रोड, टीपी नगर मोड, महाराणा प्रताप चौराहा पर नाकाबंदी शुरू कर दी। शहर में आने वाले हर वाहन चालक से पूछताछ की गई। इसी प्रकार शहर के सूरजपोल, नया बस स्टैण्ड, मिलगेट, मुख्य बाजार, मस्ताना बाबा, नहर चौराहा पर नाके लगाकर बेवजह घूमने वालों के चालान काटे गए। शहर के बांगड़ अस्पताल में भी बिना वजह आने वालों की एंट्री पुलिस ने बंद करवा दी। कोरोना मरीजों के पास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई।
जिलेभर में पुलिस की भागदौड़, फिर भी लोग लापरवाह
पाली, सोजत, रायपुर मारवाड़, जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, रोहट, सुमेरपुर, रानी, फालना, बाली, देसूरी, तखतगढ़, सादड़ी सहित कस्बों में पुलिस ने निगरानी बढ़ाते हुए थानाधिकारियों को सतर्क कर दिया है। पुलिस लगातार इन इलाकों में गश्त कर रही है। लेकिन लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली ब्रजेश सोनी पूरे जिले में पुलिस के कामकाज के लिहाज से निगरानी रख रहे हैं। पाली शहर में पुलिस उपाधीक्षक निशांत भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी गौतम जैन, औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी सवाई सिंह, टीपी नगर थाना प्रभारी विकास कुमार पाली शहर में जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना करवा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो