script

सोशल मीडिया पर वायरल पत्र से सामने आया सच, राजनीतिक दबाव में आकर चिकित्सक ने उठाया था ये बड़ा कदम

locationपालीPublished: Jun 29, 2019 11:58:21 am

– पत्र में मौजूदा व पूर्व विधायक के राजनीतिक वर्चस्व का उल्लेख

Political pressure on the doctor in Jetaran of Pali district

सोशल मीडिया पर वायरल पत्र से सामने आया सच, राजनीतिक दबाव में ही चिकित्सक ने खाई थी नींद की गोलियां

पाली। सोशल मीडिया की सुर्खियां बने एक सरकारी पत्र से यह सच सामने आया कि जैतारण राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक राकेश गर्ग ने राजनीतिक दबाव में ही पिछले दिनों नींद की खोलियां खाई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र में डॉक्टर ने राजनीतिक घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए सीएमएचओ से मार्गदर्शन चाहा था। इसमें मौजूदा और पूर्व विधायक के राजनीतिक वर्चस्व का ही उल्लेख किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 7 जून को भेजे गए पत्र में डॉक्टर गर्ग ने साफ लिखा है कि मेडिकल सोसायटी को लेकर मौजूदा विधायक अविनाश गहलोत ने सदस्यों के नाम की अनुशंसा की है। जबकि, पूर्व विधायक दिलीप चौधरी उसे घर बुलाकर मेडिकल सोसायटी की पुरानी कमेटी को भंगकर उनके द्वारा मनोनीत सदस्यों को मनोनीत करने का कह रहे हैं। डॉक्टर गर्ग ने इस बारे में फैसला करने के लिए सीएमएचओ से राय मांगी थी। हालांकि, पिछले दिनों सीएमएचओ और पूर्व विधायक चौधरी ने राजनीतिक दबाव को नकारा था। अब सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद पूर्व विधायक चौधरी से उनके मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था।
पत्र से बात उजागर हुई
यह पत्र डॉ. गर्ग ने काफी समय पहले मुझे भेजा था। इससे अब साफ हो गया है कि चिकित्सक पर राजनीतिक दबाव था। इससे वह परेशान थे। जैतारण में राजनीति के चलते अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो रहा है। -डॉ. आरपी मिर्धा सीएमएचओ, पाली
पूर्व विधायक विकास में बाधा डाल रहे
इस पत्र से साफ हो गया है कि पूर्व विधायक विकास कार्य में सरकार का हवाला देकर बाधा पहुंचा रहे हैं। डॉ. गर्ग भी इससे परेशान थे। हम विकास कार्य करवाना चाहते हैं, लेकिन पूर्व विधायक राजनीति कर रहे हैं। -अविनाश गहलोत, विधायक जैतारण

ट्रेंडिंग वीडियो