scriptपंचायत चुनाव- पाली, सोजत व देसूरी में दूसरे चरण का मतदान आज | Polling for second phase of panchayat elections today in Pali | Patrika News

पंचायत चुनाव- पाली, सोजत व देसूरी में दूसरे चरण का मतदान आज

locationपालीPublished: Jan 21, 2020 08:03:52 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

Panchayati Raj Election 2020 : – 1200 जवान करेंगे निगरानी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध- सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान, बाद में मतगणना

पंचायत चुनाव- पाली, सोजत व देसूरी में दूसरे चरण का मतदान आज

पंचायत चुनाव- पाली, सोजत व देसूरी में दूसरे चरण का मतदान आज

पाली। Panchayati Raj Election 2020 : पंचायत राज आम चुनाव के लिए जिले की देसूरी, पाली एवं सोजत पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंच के लिए बुधवार को मतदान होगा। मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना होगी। उप सरपंच के चुनाव गुरुवार को होंगे। इससे पहले मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बांगड कॉलेज में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। वार्ड पंच का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होगा। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सोहनलाल शर्मा व जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचन्द जैन मौजूद रहे। तीन पंचायत समितियों में 86 ग्राम पंचायतों में 595 अभ्यर्थी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है। इनमें पंचायत समिति देसूरी में 172, पाली में 170 तथा सोजत पंचायत समिति में 293 अभ्यर्थी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है। मतदाताओं के लिए नोटा का विकल्प उपलब्ध होगा।
जैन ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। मतगणना के समय सरपंच के लिए परिणाम घोषित करने के पश्चात वार्ड पंचों की वास्तविक मतगणना प्रारंभ की जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने कहा कि मतगणना के समय समान मत प्राप्त होने पर लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई जाएं। 200 मीटर की परिधि के अन्दर कोई भी अभ्यर्थी टेण्ट नहीं लगाएगा।
86 सरपंच व 948 वार्ड पंच पद के लिए मतदान
द्वितीय चरण में तीन पंचायत समिति क्षेत्रों के 86 सरपंच व 948 वार्ड पंचों के निर्वाचन के लिए 353 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन पंचायत समितियों में कुल 3 लाख 67 हजार 348 मतदाता है। जिले में पंच-सरपंच चुनाव के लिए पंचायत समिति देसूरी क्षेत्र में 24 सरपंच एवं 266 वार्ड पंचों के लिए 108 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां एक लाख 73 हजार 152 मतदाता है जिनमें सें 90 हजार 75 पुरूष व 83 हजार 72 महिला व 5 अन्य मतदाता है। इसी प्रकार पंचायत समिति पाली क्षेत्र में 24 सरपंच व 248 वार्ड पंचों के चुनाव के लिए 92 मतदान केन्द्रों बनाए गए है। यहां 88 हजार 59 मतदाता हैं जिनमें से 46 हजार 250 पुरूष एवं 41 हजार 809 महिला मतदाता शामिल है तथा पंचायत समिति सोजत के लिए 38 सरपंच एवं 434 वार्ड पंच पद के लिए 153 मतदान केन्द्रों बनाए गए है। इस पंचायत समिति क्षेत्र में एक लाख 6 हजार 137 मतदाता हैं जिनमें 55 हजार 726 पुरूष व 50 हजार 411 महिला मतदाता शामिल है।
1200 जवान तैनात, संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। तीनों पंचायत समिति क्षेत्र में 1200 जवानों का जाप्ता तैनात किया गया है। एएसपी मेघवाल, सीओ पाली ग्रामीण छुग सिंह सोढ़ा ने बूथ का निरीक्षक किया। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ की वीडियोग्राफी करवाई गई। यहां विशेष सुरक्षा तैनात की गई। मोबाइल पार्टियों को गश्त के लिए कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो