scriptकेन्द्र व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अब पाली के सीइटीपी पर रहेगी ऑनलाइन निगरानी | Pollution control board will be monitored online on textile industry | Patrika News

केन्द्र व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अब पाली के सीइटीपी पर रहेगी ऑनलाइन निगरानी

locationपालीPublished: Feb 26, 2020 01:36:49 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-केन्द्र व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड [ Pollution control board ] के सर्वर से जुड़ेगा-पानी डिस्चार्ज में नहीं कर सकेंगे गड़बड़ी

केन्द्र व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अब पाली के सीइटीपी पर रहेगी ऑनलाइन निगरानी

केन्द्र व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अब पाली के सीइटीपी पर रहेगी ऑनलाइन निगरानी

पाली। अब बांडी नदी या अन्य स्थानों पर कपड़ा इकाइयों का रंगीन पानी अवैध रूप से छोडऩा आसान नहीं होगा। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर उठाए जा रहे कदमों के तहत अब सीइटीपी (कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सीधी निगरानी रहेगी। सीइटीपी के प्लांट संख्या छह पर कंटीनियुश एफ्लुएंट क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (सीइक्यूएमएस) लगाया गया है। यह केन्द्र व राज्य प्रदूषण बोर्ड के सर्वर से जुड़ेगा। सीइटीपी के आउटलेट और इनलेट पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर बोर्ड की नजर रहेगी।
प्लांट संख्या छह पर लगाए गए सीइक्यूएमएस को केन्द्र व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वर से जोडऩे की कवायद चल रही है। इसे जल्द ही सीइटीपी से कनेक्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, यह उपकरण काफी पहले लगा दिया गया था, लेकिन इसको बोर्ड के सर्वर से कनेक्ट नहीं किया गया। ऑनलाइन मॉनिटरिंग की योजना अब फलीभूत होती दिख रही है।
इकाइयों पर भी कड़ी निगरानी, कॉमन सॉफ्टवेयर बनाया
केवल सीइटीपी ही नहीं, अब कपड़ा इकाइयों पर भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सख्ती से होगी। इसके लिए कॉमन साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसके तहत इकाइयों में लगे स्काडा मीटर में ऑटो लॉक का ऑप्शन दिया गया है। यह ऑप्शन ऑन रहेगा। इससे कोई भी इकाई अत्यधिक पानी नहीं छोड़ सकेगी। प्रत्येक इकाई को केएलडी आवंटित है। निर्धारित केएलडी डिस्चार्ज होने के बाद मीटर ऑटो लॉक हो जाएगा। तीन सौ इकाइयों में स्काडा मीटर अपडेट किए जा चुके हैं। मार्च के पहले सप्ताह तक सभी इकाइयों में साफ्टवेयर अपडेट करने का दावा किया गया है।
सीलबंद रहेंगे स्काडा मीटर
प्रत्येक कपड़ा इकाई में स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एण्ड डेटा एक्वीजेशन)मीटर लगा हुआ है। अधिकांश इकाइयों में मीटर बंद पड़े हैं तो कहीं छेड़छाड़ की शिकायतें भी मिली है। स्काडा मीटर में छेड़छाड़ रोकने के लिए अब पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रत्येक इकाई में स्काडा मीटर पैनल बॉक्स में पैक किए जाएगा। तत्पश्चात बॉक्स सीलबंद किया जाएगा। इसके बाद मीटर में छेड़छाड़ संभव नहीं होगी। इसके बावजूद किसी ने ऐसा प्रयास किया तो सॉफ्टवेयर के जरिए सीइटीपी तक सूचना पहुंच जाएगी। सीइटीपी के प्लांट संख्या दो पर सेंटर सर्वर रूम स्थापित किया गया है।
ऑनलाइन होगी मॉनिटरिंग
पर्यावरणीय नियमों और एनजीटी के निर्देशों की पालना कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह व्यवस्था शहर की आबो-हवा और औद्योगिक क्षेत्र के लिए सहायक होगी। सीइटीपी पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग रहेगी। सीइटीपी का सर्वर केन्द्र व राज्य प्रदूषण बोर्ड के सर्वर से जुड़ेगा। स्काडा मीटर को भी अपडेट किया जा रहा है। यह व्यवस्था जल्द ही लागू हो जाएगी। –अमित शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, पाली

ट्रेंडिंग वीडियो