scriptयहां खुले आम जला रहे कचरा, श्वास की बीमारी का खतरा | Pollution: Garbage burning openly here, danger of respiratory disease | Patrika News

यहां खुले आम जला रहे कचरा, श्वास की बीमारी का खतरा

locationपालीPublished: Feb 27, 2020 01:42:49 pm

Submitted by:

rajendra denok

-पाली शहर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की खुलती पोल-शहर के चौराहों व गलियों के किनारे पड़े कचरा पात्र व कचरे के ढेर में लगाई जा रही है आग

यहां खुले आम जला रहे कचरा, श्वास की बीमारी का खतरा

यहां खुले आम जला रहे कचरा, श्वास की बीमारी का खतरा

पाली। शहर के विभिन्न चौराहों व गलियों में रखे कचरा पात्र व कचरे के ढेर में आए दिन धुंआ उठ रहा है। इससे प्रदूषित शहर की आबो-हवा और ज्यादा दुषित हो रही है। धुएं के कारण बुजुर्ग और शहरवासी परेशान है। नगर परिषद द्वारा नियमित कचरा नहीं हटाए जाने के कारण श्वास की बीमारी का भी खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है।
इन दिनों नगर परिषद द्वारा वार्डों की समस्याओं के समाधान के लिए हर वार्ड में शिविर लगाए जा रहे हैं। बावजूद इसके सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है। शहर के कई चौराहों व कॉलोनियों में कचरा पात्र कई दिन तक भरे रहते हैं। इससे लोग कचरे में आग लगा देते हैं। कई मोहल्लों में कचरे के ढेर लगे हैं। कचरा ज्यादा मात्रा में एकत्रित होने के बाद लोग उसमें आग लगा देते हैं। कचरा पात्र में आग के नजारे आए दिन देखने को मिल रहे हैं।
पर्यावरण को खतरा, प्रदूषण नियंत्रण मंडल कर चुका है आगाह

कचरे को आग के हवाले करने से शहर का पर्यावरण दूषित हो रहा है। जहरीला धुंआ शहरवासियों के स्वास्थ्य के लिए भी घातक साबित हो रहा है। पर्यावरणीय नियमों के तहत कचरे को खुले में जलाना नियम विरुद्ध है। कचरा जलाने की बढ़ती प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल नगर परिषद को पूर्व में आगाह भी कर चुका है। कचरा जलाने वालों के विरुद्ध पर्यावरणीय नियमों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का भी प्रावधान है।
गड़बड़ा रहा वायु गुणवत्ता सूचकांक

औद्योगिक इकाइयों की चिमनियों से निकलने वाले धुंए के कारण पाली में प्रदूषण का स्तर पहले से ही चिंतनीय है। इसके अलावा कचरे से उठ रहा धुंआ भी पाली में वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम में अक्सर पाली का ग्राफ बढ़ जाता है। बांगड़ महाविद्यालय में वायु गुणवत्ता संयंत्र स्थापित है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने कचरा जलाने की प्रवृत्ति पर कई बार सवाल उठाए हैं। इसके बावजूद नगर परिषद का रवैया सुधरा नहीं है। कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण यह समस्या सामने आ रही है।
इन्होंने भी उठाए सवाल

नया हाउसिंग बोर्ड में नगर परिषद द्वारा रखे गए कचरा पात्र में आए दिन आग लगा दी जाती है। कचरे के धुंआ आसपास में फैल जाता है। कई बार यहां रहना मुश्किल हो जाता है। नगर परिषद को इन कचरा पात्रों से नियमित कचरा खाली करवाना चाहिए। -कुंदनमल सोनी, नया हाउसिंग बोर्ड
नगर परिषद द्वारा शहर में कचरा पात्र तो रखे हुए हैं, लेकिन इन्हें नियमित खाली नहीं किया जा रहा। कई कॉलोनियों व चौराहों पर कचरे के ढेर भी लगे हुए हैं। जिसमें आए दिन आग लगने से धुआं उठता रहता है। ऐसे में लोगों को श्वास रोग हो सकता है। -मोहम्मद हकीम, प्रतिपक्ष नेता, नगर परिषद
कचरे के ढेर व कचरा पात्र में अगर कोई आग लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जमदारों व कर्मचारियों को भी पाबंद करेंगे की दिन में दो बाद कचरा पात्र से कचरा उठाया जाए। जिससे की कोई जनहानी ना हो सके। शहर की आबो-हवा भी शुद्ध रहनी चाहिए -रेखा भाटी, सभापति, नगर परिषद, पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो