Business Talk : उद्योग-धंधों को मिले सुविधा तो वंदे भारत की तरह दौड़ेगी हमारे यहां की इकोनॉमी
पालीPublished: Aug 26, 2023 10:21:45 am
Business Talk : उद्यमियाें व व्यापारियाें ने बताया कैसे कर सकता है पाली ग्रोथ। कपड़ा उद्योग के साथ और भी कई व्यवसायों की पाली में संभावना


Business Talk : उद्योग-धंधों को मिले सुविधा तो वंदे भारत की तरह दौड़ेगी हमारे यहां की इकोनॉमी
Business Talk : टेक्सटाइल नगरी के नाम से पहचान रखने वाले पाली के उद्यमियों को सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर मिले तो पाली की इकोनॉमी वंदेभारत ट्रेन की तरह तेज रफ्तार से दौड़ेगी। रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ पाली संभाग के हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो सकते है। यह कहना है पाली के उद्यमियों और व्यापारियों का। पाली जो प्रदूषित शहर के रूप में जाना जाता था, आज उद्यमियों के साथ प्रशासन व सरकार के सहयोग से उस दाग को काफी हद तक धो चुका है। अब जरूरत है संभाग स्तरीय विकास की। जिसके लिए पहली जरूरत बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर की है। उद्योगों के लिए नई नीति और व्यवस्था की है, जिससे यहां नए उद्योग पनपे और उद्यमी उनमें निवेश करें।