पाली

उठाओ कलम, लिखो मेरे देश के नाम खत, मिलेगा पुरस्कार

-डाक विभाग की ओर से चलाई गई है ढाई आखर प्रतियोगिता-30 नवम्बर तक भेज सकते हैं अपना पत्र

पालीSep 24, 2018 / 12:00 pm

Suresh Hemnani

उठाओ कलम, लिखो मेरे देश के नाम खत, मिलेगा पुरस्कार

पाली। ढाई आखर प्रेम का सभी ने सुना है, लेकिन अपने देश के नाम ढाई आखर लिखने को अब डाक विभाग कह रहा है। इसके तहत आप पत्र लिखकर अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं। श्रेष्ठ पत्र होने पर पुरस्कार भी पा सकते हैं। डाक विभाग ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की रचना आमार देशेर माटी से प्रेरित होकर मेरे देश के नाम खत प्रतियोगिता आयोजित की है। इसमें 30 नवम्बर तक किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति अन्तर्देशीय पत्र पर 500 शब्द और लिफाफा श्रेणी में 1000 शब्द का पत्र हाथ से लिखकर सहायक निदेशक (पी एण्ड आर) कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान परिमण्डल जयपुर को भेज सकता है। पत्र हिन्दी, अंग्रेजी या स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है।
श्रेष्ठ पत्रों का करेंगे चयन
डाकघरों के प्रत्येक सर्कल से तीन श्रेष्ठ पत्रों का चयन किया जाएगा। इसके बाद इन प्रविष्ठियों को सर्कल स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। सर्कल स्तर पर चुने पत्रों को निदेशालय भेजा जाएगा। जहां प्रत्येक श्रेणी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर इनका मूल्यांकन किया जाएगा।
डाक शाखा में भी दे सकते हैं पत्र
ग्रामीण क्षेत्र में पत्र डाक प्रेषण के लिए स्थानीय डाक शाखा डाकघर में लाया जा सकता है। शाखा डाकघर पत्र को लेखा थैले में प्रविष्ट कर सम्बन्धित लेखा (प्रधान डाकघर या उप डाकघर) को भेजेगा। वहां से इसे सर्कल कार्यालय को भेजा जाएगा।
25 हजार रुपए दिया जाएगा पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में सर्कल स्तर पर प्रत्येक श्रणी में पहला पुरस्कार 25 हजार, दूसरा पुरस्कार 10 हजार व तीसरा पुरस्कार 5000 रुपए का दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में पहला पुरस्कार 50 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 25 हजार रुपए व तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपए का दिया जाएगा।
प्रेरित कर रहे हैं
पत्र लेखन के लिए बच्चों व युवाओं आदि को प्रेरित कर रहे है। इसमें दो श्रेणी 18 वर्ष तक व 18 वर्ष से ऊपर की बनाई गई है। -जेपाराम, पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर, पाली
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.