scriptसत्ता का असर : एक दिन पहले काटा कनेक्शन, बिना पैसे जमा किए जोड़ दिया | Power effect | Patrika News
पाली

सत्ता का असर : एक दिन पहले काटा कनेक्शन, बिना पैसे जमा किए जोड़ दिया

डिस्कॉम का खेल कांग्रेस कार्यालय का कनेक्शन करने का मामला

पालीJan 13, 2019 / 04:25 pm

Om Prakash Tailor

pali patrika

सत्ता का असर : एक दिन पहले काटा कनेक्शन, बिना पैसे जमा किए जोड़ दिया

पाली। सत्ता का असर वाकई दमदार होता है। सरकारी कार्मिक भी प्रभावशाली संस्थाओं और व्यक्तियों के लिए नियम-कायदे जरूरी नहीं समझते। एेसा ही एक प्रकरण सामने आया है। सत्तासीन पार्टी कांग्रेस कार्यालय का बिजली कनेक्शन एक दिन पहले काट दिया गया था। मजे की बात है कि बिना पैसे जमा किए विद्युत निगम ने कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया। दअसल, करीब 40 हजार रुपए से ज्यादा का कांग्रेस कार्यालय का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है। एक दिन पहले विद्युत निगम ने बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया था। शनिवार को प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया का पाली दौरा तय हुआ तो दोबारा जोड़ गए। शनिवार शाम कटारिया का स्वागत-सत्कार रोशनी में सम्पन्न हुआ।
कन्फर्म नहीं है कितना बकाया-एइएन
विद्युत निगम के एईएन जितेन्द्र माथुर से जब पूछा कि बिना पैसे जमा किए बिजली कनेक्शन कैसे जोड़ा जा सकता है? माथुर बोले, बिल का विवाद चल रहा है। कन्फर्म नहीं है कि कितना पैसा बकाया है। इसलिए कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया गया। दो दिन का अवकाश होने के कारण बिल की स्थिति सोमवार को ही स्पष्ट होगी।
समाज विकास पर किया मंथन
पाली. शहर के सूरजपोल स्थित धर्मशाला में शनिवार को सरगरा समाज कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष कालूराम मोटा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने, मृत्युभोज बंद करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का सर्वसहमति से निर्णय किया गया। बैठक में नारायणलाल वोलावनिया, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मोटा, सचिव कुंदन चौहान, सहसचिव सुरेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष मदनलाल जोगी, संगठन मंत्री तुलसीराम मोटा, प्रचारमंत्री बस्तीराम मोटा सहित कई जने उपस्थित रहे।
रामानंद जयंती महोत्सव 27 को
पाली. खैरवा वैष्णव समाज (चार सम्प्रदाय) कांठा मंडल के तत्वावधान में रामानंद जयंती महोत्सव 27 जनवरी को मनाया जाएगा। नारायणदास हिंगोला कलां ने बताया कि जयंती महोत्सव को लेकर २६ जनवरी को ५०१ दीपों की आरती एवं रात्रि में भजन संध्या होगी।
ज्ञापन सौंपा, बजरी पर रोक हटाई जाए
पाली. जिला कमठा मजदूर यूनियन एटक के तत्वावधान में शनिवार को कमठा मजदूरों ने
कृषि, पशुपालन व मत्स्य विभाग राज्यमंत्री लालचंद कटारिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि बजरी पर रोक लगी होने से निर्माण कार्य बंद पड़े है। जिससे कमठा मजदूर बेकार बैठे हैं। उन्हें घर खर्च चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंप उन्होंने बजरी खनन से रोक हटाने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय मोहम्मद शरीफ, ईशु भाई, भंवरलाल, हरीश कुमार, कमरूद्दीन,शांतिलाल, गमनाराम सहित कई जने उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो