पाली

छह दिन से अंधेरे में डूबा है ये गांव, ग्रामीण परेशान

-डिस्कॉम के अधिकारियों ने कहा आज शाम तक आपूर्ति होगी बहाल
Power shutdown in Shyampura village of Pali district :

पालीOct 23, 2019 / 02:03 pm

Suresh Hemnani

छह दिन से अंधेरे में डूबा है ये गांव, ग्रामीण परेशान

पाली/रायपुर मारवाड़। जिले के रायपुर क्षेत्र के नानणा ग्राम पंचायत क्षेत्र का श्यामपुरा गांव पिछले छह दिन से अंधेरे में डूबा हुआ है। यहां ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। बगैर बिजली के ग्रामीण परेशान हैं। इधर, डिस्कॉम के जिम्मेदार जिला मुख्यालय से नया ट्रांसफार्मर मंगवा बुधवार शाम तक आपूर्ति बहाल करने का दावा कर रहे हैं।
श्यामपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि छह दिन पहले अज्ञात कारणों से ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों द्वारा गिरी सब स्टेशन पर जेईएन को सूचना दी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में नानणा पूर्व सरपंच इकबाल काठात ने बर एईएन गौरव गुप्ता को हालात से अवगत कराया। गुप्ता ने जिला मुख्यालय सम्पर्क कर नया ट्रांसफार्मर भेजने की मांग की। मंगलवार शाम तक गांव में आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
अनदेखी का आरोप
श्यामपुरा के नजाब काठात ने डिस्कॉम अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डिस्कॉम के जिला अधिकारी से शिकायत की। जिसमे समय रहते आपूर्ति बहाल नहीं किए जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
कल बहाल करवा देंगे
श्यामपुरा में ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति ठप हो रखी है। जिला मुख्यालय से नया ट्रांसफार्मर मंगवा दिया है। जो आज रात तक आ जाएगा। बुधवार शाम तक आपूर्ति बहाल करवा देंगे। -गौरव गुप्ता,एईएन, डिस्कॉम, बर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.