scriptपीएम आवास योजना में आवंटित लक्ष्य तो पूरे हुए नही अब दे दिया अतिरिक्त आवास बनाने का ये लक्ष्य….यहांं पढे़ खबर | Pradhanmantri Avas Yojan RURAL | Patrika News

पीएम आवास योजना में आवंटित लक्ष्य तो पूरे हुए नही अब दे दिया अतिरिक्त आवास बनाने का ये लक्ष्य….यहांं पढे़ खबर

locationपालीPublished: Jun 13, 2018 01:49:49 pm

Submitted by:

Rajeev

-ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्य को आवंटित किए अतिरिक्त लक्ष्य-पहले आवंटित लक्ष्य अब तक अधूरे, फिर मिला 70 हजार नए आवास का लक्ष्य

पीएम आवास योजना

पीएम आवास योजना में आवंटित लक्ष्य तो पूरे हुए नही अब दे दिया अतिरिक्त आवास बनाने का ये लक्ष्य….यहांं पढे़ खबर

पीएम आवास योजना में आवंटित लक्ष्य तो पूरे हुए नही अब दे दिया अतिरिक्त आवास बनाने का लक्ष्य

पाली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश की झुग्गी-झोंपडिय़ों और कच्चे आशियानों में जिंदगी बसर कर रहे लोगों के सिर पर पक्का आशियाना सजाने के लिए संजोई गई प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लेटलतीफी की शिकार है। योजनातंर्गत राज्य को आवंटित लक्ष्य अब तक पूरे नहीं हो सके हैं, जबकि अब ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्य को 70 हजार नए आवास बनाने का अतिरिक्त लक्ष्य दे दिया है। हालांकि, अतिरिक्त लक्ष्य आरक्षित वर्ग के लिए है। बजरी के संकट से वैसे ही निजी के साथ सरकारी काम कछुआ चाल से रेंग रहे हैं, ऐसे में इन लक्ष्यों को तय समय में पूरा करना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। मंत्रालय की ओर से आवंटित अतिरिक्त लक्ष्यों में सबसे ज्यादा फायदा जजा वर्ग को मिलेगा। जजा वर्ग के लिए इसमें 36.11 फीसदी लक्ष्य आरक्षित रहेंगे। जबकि, अजा के लिए 24.86, अल्पसंख्यकों के लिए 5.98, अन्य वर्गों के लिए 33.06 प्रतिशत आवासों का लक्ष्य रहेगा।
31 अक्टूबर तक की डेड लाइन

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक राज्य को 6 लाख 75 हजार 989 आवासों का लक्ष्य दिया है। इसमें 2018-19 के लिए दिसम्बर 17 में 1 लाख 43 हजार 204 के लक्ष्य दिए गए, जिन्हें आवास सॉफ्ट पर दर्ज कर लिया गया। अब 70 हजार के अतिरिक्त लक्ष्य राज्य को दिए गए हैं। इनकी डेड लाइन 31 अक्टूबर तय की गई है।
किसे कितना अतिरिक्त लक्ष्य

अजमेर को 1106, अलवर को 858, बांसवाड़ा को 7665, बारां को 1683, बाड़मेर को 6094, भरतपुर को 585, भीलवाड़ा को 2030, बीकानेर को 2565, बूंदी को 1772, चित्तौडगढ़़ को 1274, चुरू को 3500, दौसा को 788, धौलपुर को 421, डूंगरपुर को 5454, हनुमानगढ़ को 1567, जयपुर को 964, जैसलमेर को 1378, जालोर को 2627, झालावाड़ को 2076, झुंझुनूं को 88, जोधपुर को 2936, करौली को 1173, कोटा को 1062, नागौर को 1814, पाली को 1529, प्रतापगढ़ को 2535, राजसमंद को 998, सवाई माधोपुर को 1150, सीकर को 254, सिरोही को 1422, श्रीगंगानगर को 2647, टोंक को 1797 तथा उदयपुर को 6188 आवास का अतिरिक्त लक्ष्य दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो