Patrika Campaign: अब गोदान नहीं गो-गोद लें, प्रार्थना सभा में चार लाख रुपए एकत्रित
पालीPublished: Oct 09, 2022 03:59:05 pm
-राजस्थान पत्रिका अभियान से जुड़े भामाशाह
-पाली जिले के रोहट के राधे-कृष्ण गोशाला में प्रार्थना सभा आयोजित


Patrika Campaign: अब गोदान नहीं गो-गोद लें, प्रार्थना सभा में चार लाख रुपए एकत्रित
पाली/रोहट। राजस्थान पत्रिका, विप्र फांउडेशन एवं राधे-कृष्ण गौशाला रोहट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को राधे कृष्ण गौशाला रोहट में अब गोदान नहीं गो-गोद लें अभियान का आगाज किया गया। इस अभियान के तहत गौशाला में एवं सम्पूर्ण जगत में लंपी वायरस से तड़प रही गायों की ठीक होने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।