पाली

प्री डीएलएड परीक्षा, जिले के 33 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

आठ प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त

पालीAug 30, 2021 / 08:53 pm

Rajeev

प्री डीएलएड परीक्षा आज, जिले के 33 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

पाली. जिले में मंगलवार को प्री डीएलएड परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले के 33 परीक्षा केन्द्रों पर 7 हजार 447 विद्यार्थी सवालों के जवाब लिखेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए आठ प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए है। नोडल अधिकारी जगदीशचंद राठौड़ ने बताया कि हर प्राधिकृत अधिकारी चार केन्द्रों की मॉनिटरिंग करेंगे। संभाग व जिला स्तर के पर्यवेक्षक भी जांच करेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। विद्यार्थियों को प्रवेश एक घंटा पूर्व से दिया जाएगा। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र और पहचान पत्र ही परीक्षा केन्द्र में ले जाने दिया जाएगा। इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने बताया कि जिले के कस्बों व शहरी क्षेत्र में 12 और ग्रामीण क्षेत्र में 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र नहीं दिया जाएगा। वह ओएमआर शीट के साथ जमा कर दिया जाएगा। जिले का संग्रहण केन्द्र मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रखा गया है। परीक्षा के बाद सभी प्रश्न पत्र और ओएमआर सीट वहां लाई जाएगी।

Home / Pali / प्री डीएलएड परीक्षा, जिले के 33 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.