जानकारी के अनुसार बलुन्दा निवासी छोटूलाल कुमावत (27) जो अपने ससुराल कुशालपुरा से अपनी गर्भवती पत्नी ममता कुमावत (26) को ब्यावर चिकित्सक परामर्श के लिए ब्यावर लेकर गया। परामर्श करवाकर वापस अपने ससुराल कुशालपुरा की तरफ जा रहा था। इस दौरन बर के समीप रायपुर की तरफ फोरलेन चौराहा पर एक ट्रेलर चालक तेजी गति से गलत साइड में आकर बाइक सावर दंपति को अपने चेपेट मे ले लिया। हादसे में गर्भवती महिला के पेट एवं पैरों के ऊपर से ट्रेलर निकलने से उसके गर्भ में पल रहे आठ माह का नवजात शिशु करीब दस फुट दूर सड़क पर जा गिर गया। इस घटना में गर्भवती महिला ममता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एनएचएआई की एम्बुलेंस से घायल मृतका के पति को प्राथमिक उपचार के लिए बर अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी मोहनलाल देवासी एवं पीडि़त परिवार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अज्ञात ट्रेलर पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खांगले ने शुरू किए।
खुशियां बदली मातम में, काल बनकर आया ट्रेलर
जानकारी के अनुसार मृतका ममता का पति बेंगलोर में मजदूरी करता है। कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव बलुन्दा आया था।सोमवार को ही अपने ससुराल कुशालपुरा में अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने आया और वहां से हंसी-खुशी अपनी पत्नी को ब्यावर अस्पताल में परामर्श करवाने लेकर गया था। ममता के गर्भ में पल रहे नवजात शिशु को लेकर घर मे खुशी का माहौल था। काल बनकर आए ट्रेलर ने खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसे के बाद परिजनों के रो-रो कर बुरे हाल हैं।
जानकारी के अनुसार मृतका ममता का पति बेंगलोर में मजदूरी करता है। कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव बलुन्दा आया था।सोमवार को ही अपने ससुराल कुशालपुरा में अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने आया और वहां से हंसी-खुशी अपनी पत्नी को ब्यावर अस्पताल में परामर्श करवाने लेकर गया था। ममता के गर्भ में पल रहे नवजात शिशु को लेकर घर मे खुशी का माहौल था। काल बनकर आए ट्रेलर ने खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसे के बाद परिजनों के रो-रो कर बुरे हाल हैं।
फोरलेन में तकनीकी खामियों से हो रहे हादसे
बर से रायपुर की तरफ जाने पर चौराहा तकनीकी खामियों से हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया चौराहा के पास सर्विस लाइन नहीं छोड़ने से हादसों का पॉइंट बन रहा है। समय रहते सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो और भी बड़े हादसे होने का अंदेशा है।
बर से रायपुर की तरफ जाने पर चौराहा तकनीकी खामियों से हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया चौराहा के पास सर्विस लाइन नहीं छोड़ने से हादसों का पॉइंट बन रहा है। समय रहते सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो और भी बड़े हादसे होने का अंदेशा है।