पाली

जन्माष्टमी कल, गूंजेगा कान्हा का जयकारा

-पाली शहर सहित जिले के कई मंदिरों में चल रही तैयारी

पालीAug 11, 2020 / 01:40 pm

Suresh Hemnani

जन्माष्टमी कल, गूंजेगा कान्हा का जयकारा

पाली। krishna Janmashtami 2020 : जन्माष्टमी बुधवार को श्रद्धा व उल्लास से मनाई जाएगी। इसे लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। शहर के गीता भवन, रघुनाथ मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर सहित अन्य देवालयों में फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रोशनी की जा रही है।
हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में झांकियां नहीं सजाई जाएगी। सार्वजनिक स्तर पर भी कार्यक्रम नहीं होंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग रखवाते हुए कुछ श्रद्धालुओं को दर्शन की आज्ञा दी जाएगी। कई मंदिरों में तो इसके लिए घेरे बनाए गए है। जिनमें खड़े होकर ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
कृष्ण जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी कार्यक्रम स्थगित
पावा। तखतगढ़ के चौहटा स्थित चारभुजा ठाकुरजी मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष नरसाराम कुमावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कोरोना महामारी को लेकर आगामी दिनों में प्रस्तावित कृष्ण जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी को होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। गणेश चतुर्थी पर वरघोड़ा भी स्थगित रहेगा। देवझूलनी कार्यक्रम पर भी रेवाड़ी पर रोक रहेगी।
बैठक में निर्माणाधीन मंदिर के आय व्यय के बारे में जानकारी दी गई। बकाया राशि को समय पर जमा करवाने पर चर्चा हुई। बैठक में जन्माष्टमी पर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने का निर्णय किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष गणपत सोमपुरा, मोहन लुहार, सचिव मनोज नामा, सहसचिव रमेश राठौड़, कोषाध्यक्ष मोहनलाल सोनी, सह कोषाध्यक्ष मोडाराम कुमावत, जब्बरसिंह तरवाड़ा, हेमराज टांक, भीकदास, वागाराम कुमावत, रामसिंह, दिनेश कुमावत, हिम्मतराम, मनोहरसिंह जोधा आदि मौजूद थे।

Home / Pali / जन्माष्टमी कल, गूंजेगा कान्हा का जयकारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.