दिवाली पर कैदी करेंगे हमारे घर रोशन, बाजार में बिक रही उनकी बनाई मेजिकल डिस्को लाइट
पालीPublished: Nov 02, 2021 09:10:04 am
- प्रदेश के कारागृहों में लागू होगा पाली मॉडल
- कैदियों के हाथों से बनी लाइट्स जयपुर भिजवाई, शहर में भी होगी बिक्री
- जेल से छूटने के बाद कैदी जुड़ सकेंगे समाज की मुख्य धारा से, आत्मनिर्भर भी बनेंगे


दिवाली पर कैदी करेंगे हमारे घर रोशन, बाजार में बिक रही उनकी बनाई मेजिकल डिस्को लाइट
-राजकमल व्यास
पाली। अपराध की राह पर भटके कैदी इस दिवाली पर हमारे घरों में उजियारा लाएंगे। उनके हाथ की बनीं सजावटी लडिय़ां डिस्को (लाइट्स) घरों को रोशन करेंगी। पाली जेल में सजा काट रहे 30 कैदियों ने आत्मनिर्भरता का गुर सीखा है। कैदियों द्वारा बनाई गई लाइट्स बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, जयपुर समेत कई शहरों में ये लाइट्स रोशनी फैलाएंगी।