scriptशहर के उद्यानों के हालात बदतर, जिम्मेदार मौन | Problems in city council parks in Pali city | Patrika News

शहर के उद्यानों के हालात बदतर, जिम्मेदार मौन

locationपालीPublished: Mar 05, 2021 08:15:05 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली के सूर्या कॉलोनी व मंडिया गांव में एक-एक उद्यान, वह भी बदहाल

शहर के उद्यानों के हालात बदतर, जिम्मेदार मौन

शहर के उद्यानों के हालात बदतर, जिम्मेदार मौन

पाली। शहर में नगर परिषद की अनदेखी के चलते शहर के उद्यानों के हालात बदतर है। शहर के वार्ड 47 में सूर्या उद्यान है, लेकिन उसमें झूले व ओपन जिम की सामग्री टूटी हुई है। उद्यान में झाडिय़ां उगी है। गदंगी पसरी है। उद्यान के मुख्य द्वार की दीवार तक टूटी है। ऐसे में उद्यान में मवेशी विचरते हैं। घरों का गंदा पानी भी पार्क में जमा हो रहा है। इसी तरह वार्ड 19 मंडिया गांव में एक ही चामुंडा उद्यान है। यहां ओपन जिम के उपकरण भी पूरे नहीं लगे है। उद्यान की सुरक्षा दीवार टूटी हुई है। लाइटें नहीं है।
नाम का है पार्क
यहां के पार्क में गंदगी फैली हुई है। मरे हुए मवेशी पड़े रहते है। इससे बदबू फैलती है। बीमारियों का भी खतरा है। इसके बावजूद ध्यान नहीं दे रहे। –ईश्वर नारायण भट्ट, सूर्या कॉलोनी
झाडिय़ा उगी हुई
पार्क जब से बना है उस समय से आज तक किसी ने सुध नहीं ली है। झूले व ओपन जिम के उपकरण टूटे हुए है। झाडिय़ां उगी है। गंदगी पसरी है। –रामकिशोर लखारा, सूर्या कॉलोनी
विचरते हैं मवेशी
मैन गेट व दीवार टूटी हुई है। मवेशी विचरते हैं। मोहल्ले के घरों का गंदा पानी भी इस पार्क जमा हो रहा है। पार्क में गड्ढे पड़े हुए है। इससे बच्चे खेल तक नहीं पाते। – रजत वागोरिया, सुर्या कॉलोनी
नगर परिषद की अनदेखी
वार्ड में एक ही पार्क होने के बावजूद नगर परिषद के अधिकारियों की अनदेखी के चलते वह बदहाल है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने भी केवल आश्वासन मिला। –विक्रमपालसिंह, पार्षद वार्ड 47
घास भी नहीं उगी
दो साल पहले चामुंडा उद्यान बना। उसमें घास भी पूरी नहीं उगी। लाइट नहीं होने से सुबह आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। झूले नहीं है। – धनाराम घांची
कोई नहीं लेता सुध
जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा। मंदिर में महाराज ही पेड़ पौधों को पानी पिलाने व सफाई का कार्य करते है। – रविंद्र चौधरी
युवा जाते है शहर
उद्यान में सुविधा नहीं होने से युवा सुबह वॉकिंग करने सहित जिम के लिए शहर जाने को मजबूर है। उद्यान की सुरक्षा दीवार भी टूटी हुई है। कोई ध्यान नहीं दे रहा। –राजेश जाट
उद्यान को सुधारेंगे
अधिकारियों को कई बार अवगत कराने बाद भी कार्य नहीं हो रहा है। मैं उनसे वापस मिलकर जल्दी उद्यान की स्थिति को सुधारने का प्रयास करूंगा। – मोहनलाल, पार्षद वार्ड 19

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो