scriptरात होते ही गहराता ‘डर’, अब ब्लैक आउट का साया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर | Problems of power loss after the storm in pali | Patrika News

रात होते ही गहराता ‘डर’, अब ब्लैक आउट का साया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

locationपालीPublished: May 18, 2019 07:20:51 pm

Submitted by:

Rajkamal Ranjan

– जिलेभर में बिजली पोल गिरने से चरमराई व्यवस्था- ग्रामीण क्षेत्रों में हालात ज्यादा खराब

Problems of power loss after the storm in pali

रात होते ही गहराता ‘डर’, अब ब्लैक आउट का साया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

पाली। रात होते ही गहराता ‘डर’, अब ब्लैक आउट का साया! शीर्षक पढकऱ चौंकना लाजिमी है, लेकिन दिन-ब-दिन बदल रहे मौसम के चलते इन दिनों ऐसे ही हालात से गुजरना पड़ रहा है। आलम ये है कि पिछले कुछ दिनों से रात 12 बजे अचानक मौसम में बदलाव आ जाता है और फिर शुरू होता है डर। ये ‘डर’ तेज अंधड़ व बारिश का है, जिससे इन दिनों मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं। इतना ही नहीं, अब इसी का असर है कि जिले की बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है। शहर सहित जिले में बिजली गुल, फॉल्ट जैसी समस्याएं लगातार सामने आ रही है। बिजली सिस्टम के दुरुस्त नहीं होने से उपभोक्ता परेशान है। शनिवार को दिनभर शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली की आवाजाही जारी रही।
देर रात करवट ले रहा मौसम
पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो मौसम रात होते ही बदल जाता है। अचानक बादल छा जाते हैं और धूल भरी तेज हवा चलने लगती है। इसका खामियाजा कच्चे झोपड़ों व टिन शेड के मकानों में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, अंधड़ के कारण कई पेड़ व बिजली के पोल भी गिर चुके हैं, जिससे अब दुपहरी में बिजली गुल रहने की समस्या भी आम हो चली है। इससे डिस्कॉम को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। इससे दुपहरी में पांच से छह घंटे तक बिजली गुल हो रही है।
सेंदड़ा से सांडेराव तक असर
पिछले दिनों में हुई अंधड़ की घटनाओं से पाली शहर सहित, जैतारण, सेंदड़ा, रास, बर, रायपुर मारवाड़, सोजत सिटी, सोजत रोड, बगड़ी नगर, मारवाड़ जंक्शन, जोजावर, रानी, देसूरी, बाली, फालना, सादड़ी, सुमेरपुर, तखतगढ़, सांडेराव, रोहट सहित आस-पास के इलाकों में डिस्कॉम की लाइनें टूटने, पोल गिरने व ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो