सरकार से आस... 2554 करोड़ मिले तो कभी नहीं हारेगा जवाईबांध, हरा-भरा होगा जिला
पालीPublished: Nov 09, 2022 03:41:57 pm
-इस राशि से बनने है दो बांध, बनाएंगे टनल
-जवाई बांध के पुनर्भरण के लिए सिंचाई विभाग ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का भेजा प्रस्ताव


सरकार से आस... 2554 करोड़ मिले तो कभी नहीं हारेगा जवाईबांध, हरा-भरा होगा जिला
-राजीव दवे
पाली। जवाई पुनर्भरण के लिए राज्य सरकार की ओर से बजट में 3000 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। इसमें से 1800 करोड़ रुपए की लागत से बांध, टनल व पाइप लाइन का कार्य होना तय किया गया था। इसके विपरीत सिंचाई विभाग की ओर से दो बांध, टनल के लिए जो प्रस्ताव बनाया गया है, वह 2554.23 करोड़ रुपए का है। जिसे सिंचाई विभाग की ओर से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (परियोजना) को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। वह मिलने के बाद सिंचाई विभाग की ओर से बांध निर्माण के लिए कदम बढ़ाया जा सकेगा।