Watch Video : यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे एडीएम से पूर्व उपप्रधान के बेटे ने किया अभद्र व्यवहार, गिरफ्तार
पालीPublished: Sep 13, 2023 08:18:13 pm
अतिक्रमण हटाने का विरोध करते पूर्व उपप्रधान जमीन पर लेट गए, हंगामा देख जमा हुए लोग।


हंगामे के दौरान लाल गोले में एडीएम सीलिंग जब्बरसिंह
पाली शहर के लोड़िया तालाब की पाल की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के दौरान हंगामा हो गया। यूआइटी टीम को अतिक्रमण हटाने से रोका गया। मामले को लेकर रोहट के पूर्व उपप्रधान मुन्नालाल परिहार जमीन पर लेट गए। उन्हें समझा कर हटाया गया। वही एडीएम सीलिंग से एक युवक ने अभद्र व्यवहार किया। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ले गई। इसके बाद अतिक्रमण की चपेट में आ रहे कमरे को जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया। कार्रवाई व हंगामें को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही।