scriptजलभराव से परेशान रामदेवरोड वासियों ने किया तीन घंटे विरोध प्रदर्शन | Protest in pali | Patrika News

जलभराव से परेशान रामदेवरोड वासियों ने किया तीन घंटे विरोध प्रदर्शन

locationपालीPublished: Aug 20, 2019 10:40:58 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

– मौके पर पहुंचे पार्षद व एक्सईएन को सुनाई खरी-खोटी
– कहां आश्वासन नहीं समाधान चाहिए

Protest in pali

जलभराव से परेशान रामदेवरोड वासियों ने किया तीन घंटे विरोध प्रदर्शन

पाली। शहर के रामदेव रोड पुलिस चौकी के सामने मंगलवार को क्षेत्रवासी धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने विधायक ज्ञानचंद पारख व सभापति महेन्द्र बोहरा के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बरसाती पानी की निकासी के रास्ते में जगह-जगह अतिक्रमण हो रखा है। जिसके चलते चारदवाले बालाजी के ओवरफ्लो से आने वाला पानी क्षेत्र की बस्तियों में जमा हो रहा है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि वर्ष 2016 में बाढ़ के दौरान भी ऐसी ही स्थिति का क्षेत्रवासियों को सामना करना पड़ा था। जिस पर विधायक पारख ने आश्वासन दिया था कि आगे इसी तरह की स्थिति नहीं आएगी कि रामदेव रोड क्षेत्र की बस्तियों में जल भराव जैसी स्थिति हो लेकिन इस बार भी क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है जिम्मेदार सिर्फ आश्वासन दे रहे है लेकिन समस्या समाधान को लेकर कुछ नहीं कर रहे। जिसके चलते उनको सालों बाद भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके मनीष राठौड़, देवराज पंवार, महेंद्र शर्मा, जाकिर, इंसाफ खान, गणेश चितारा, संजू खान, प्रवीण आचार्य, सुरेश कुमावत, चम्पालाल, शेषराम घांची, टीपूबाई देवासी, जसोदा देवी, कमला देवी, दाकूदेवी, सरोज देवी, शांति देवी सहित कई जने उपस्थित रहे।
मौके पर पहुंचे जिम्मेदार, जनता ने सुनाई खरी-खोटी

मौके पर नगर परिषद एक्सईएन केपी व्यास, पार्षद विनोद मोदी व ताराचंद, कोतवाल गंगाराम खावा पहुंचे। जिन्होंने क्षेत्रवासियों से समझाइश की लेकिन क्षेत्रवासियों ने उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में भी हमें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ऐसे ही वादे किए थे लेकिन आज भी समस्या वैसे की वैसी है। बाद में एलएण्डटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी व ट्रेक्टर से मौके पर पड़ी गंदगी को हटाया। एक्सईएन व्यास ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि बुधवार को टीम भेजेंगे। जो अतिक्रमण चिन्हिृत कर हटाने की कार्रवाई करेगा। तब जाकर क्षेत्रवासी शांत हुए। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो