किसान भभूताराम हेमावास, कल्याणसिंह हथलाई व गिरधारीराम काणदरा ने बताया कि कृषि मण्डी में शनिवार को चने की खरीद की गई थी। उस दिन भी चना थोड़ा ही खरीदा गया। इसके बाद से वहां पर खरीद नहीं की जा रही है। कृषि मण्डी के कार्मिकों का कहना है कि यह चना रिजेक्ट है। बाजार में भी चने के खरीदार नहीं मिल रहे है। बाजार में चना महज 4500 रुपए तक लिया जा रहा है। जबकि कृषि मण्डी में तय मूल्य 5230 रुपए है। चना खरीद नहीं होने के कारण किसानों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है।

किसानों के अनुसार सोजत रोड के साथ ही अन्य जगहों से भी ट्रैक्टरों में भरा चना लौटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोजत रोड से दो, सुमेरपुर से चार, मारवाड़ जंक्शन से दो ट्रैक्टरों के साथ ही अन्य किसानों के ट्रैक्टर भी लौटाए गए है। जिससे किसानों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिजेक्ट बता रहे चना
चना खरीद नेफेड की ओर से की जा रही है। सोजत वेयर हाउस में इस चने को रिजेक्ट बताकर नहीं ले रहे है। इस बारे में कलक्टर की ओर से कार्रवाई की जा रही है। -ओमपालसिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार, पाली
चना खरीद नेफेड की ओर से की जा रही है। सोजत वेयर हाउस में इस चने को रिजेक्ट बताकर नहीं ले रहे है। इस बारे में कलक्टर की ओर से कार्रवाई की जा रही है। -ओमपालसिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार, पाली