scriptरैली निकालकर कहेंगे… पिलाओ दो बूंद जिंदगी की | Pulse polio awareness rally will be held in Pali Rajasthan | Patrika News

रैली निकालकर कहेंगे… पिलाओ दो बूंद जिंदगी की

locationपालीPublished: Jan 17, 2020 09:17:01 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पल्स पोलियो अभियान [ Pulse polio campaign ] के लिए 10 मॉनिटर नियुक्त-19 जनवरी से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पिलाएंगे पोलियो की खुराक

रैली निकालकर कहेंगे... पिलाओ दो बूंद जिंदगी की

रैली निकालकर कहेंगे… पिलाओ दो बूंद जिंदगी की

पाली। Pulse polio campaign : पल्स पोलियो अभियान के तहत शहर सहित जिले में शनिवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने बताया कि रैली को सुबह 10.30 बजे बांगड़ अस्पताल में जिला कलक्टर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें एएनएम प्रशिक्षण केंद्र एवं जीएनएम के प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस बांगड़ चिकित्सालय पहुंचकर सम्पन्न होगी।
जिले में 19 से 21 जनवरी तक 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर से 10 मॉनिटर नियुक्त किए गए है। इसके तहत जैतारण ब्लॉक के लिए एडिशनल सीएमएचओ डॉ. पीएन व्यास को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह एएनएम प्रशिक्षण केंद्र प्रधानाचार्य केसी सैनी को सोजत, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक भवानीसिंह को देसूरी, एनयूएचएम के डीपीएम जितेन्द्र परमार को पाली, एनटीसीपी के जिला सलाहकार डॉ. संजय शर्मा को रानी, आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. शिवकुमार शर्मा को रोहट, एपिडेमियोलोजिस्ट डॉ. अंकित माथुर को रायपुर, जिला लेखा प्रबंधक प्रवीण राणासरिया को सुमेरपुर, जिला आइइसी समन्वयक नंदलाल शर्मा को खारची तथा जिला आशा समन्वयक कुलदीप गोस्वामी को बाली ब्लॉक का मॉनिटर बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो