scriptपाली रेलवे स्टेशन पर होगा पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव, यात्रियों को मिलेगी सुविधा | Pune-Bikaner Superfast Express will stop at Pali railway station | Patrika News

पाली रेलवे स्टेशन पर होगा पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

locationपालीPublished: May 24, 2023 09:13:54 pm

Submitted by:

rajendra denok

रेलवे बीकानेर-पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन करेगा। इसका उद्घाटन 30 मई को किया जाएगा। यह रेल लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, नागौर व नोखा स्टेशनों पर रुकेगी।

पाली रेलवे स्टेशन पर होगा पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

पाली रेलवे स्टेशन पर होगा पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे बीकानेर-पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन करेगा। इसका उद्घाटन 30 मई को किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 01147, पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट मंगलवार को पुणे से रात 8.10 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 8.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेल लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, नागौर व नोखा स्टेशनों पर रुकेगी।
एक दिन स्पेशल रेलसेवा

भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे स्पेशल (एक तरफा) 1 ट्रिप रेलसेवा के तहत गाडी संख्या 04811 भगत की कोठी से 29 मई को दोपहर 12.25 बजे रवाना होकर 30 मई को सुबह 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, आबूरोड पर रुकेगी।
प्रवासियों को भी मिलेगा फायदा

रेल मंत्रालय ने पुणे से पाली (राजस्थान) ट्रेन की मांग को पूरा किया है। पाली सांसद पीपी चौधरी बताया कि पुणे जिले और आसपास के जिलों के पाली और जोधपुर जिलों में लगभग 7 से 8 लाख राजस्थानी नागरिक रहते हैं। वर्तमान में पुणे-जोधपुर सप्ताह में केवल एक दिन ट्रेन थी। इसलिए यात्रियों को ट्रेन से मुंबई या अहमदाबाद जाना पड़ता था। वहां से वह पाली और जोधपुर जाना पड़ता था। इसमें काफी असुविधा होती थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो