scriptसर्दी से खिले किसानों के चेहरे, खुशहाली लाएगी रबी की फसल | Rabi crop benefits due to increase in winter in Pali | Patrika News

सर्दी से खिले किसानों के चेहरे, खुशहाली लाएगी रबी की फसल

locationपालीPublished: Dec 02, 2020 10:26:09 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– सर्दी पडऩे व रात का तापमान कम होने से रबी की फसलों की अच्छी बढ़तवार

सर्दी से खिले किसानों के चेहरे, खुशहाली लाएगी रबी की फसल

सर्दी से खिले किसानों के चेहरे, खुशहाली लाएगी रबी की फसल

पाली। जिलेभर में इन दिनों सर्दी से भले ही लोगों को कंपकंपी छूट रही हो। लेकिन, खेतों में खड़ी फसलों के लिए तो यह वरदान साबित हो रही है। दिन के समय जहां चटक धूप खिल रही है, लेकिन रात के समय कम हो रहा तापमान फसलों के लिए मुफीद बना हुआ है।
जिले में देखा जाए तो इन दिनों दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री पर चल रहा है तो न्यूनतम 12 डिग्री पर अटका हुआ है। औसत तापमान 21 डिग्री चल रहा है। यह तापमान रबी फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सर्दी पडऩे से फसलों की अच्छी बढ़तवार हो रही है। सदी बढऩे से फसलों में अभी किसी प्रकार की बीमारी भी नहीं है।
एक लाख 88 हजार हैक्टेयर में बुवाई
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गेहूं की 41 हजार 830 हैक्टेयर में बुवाई हुई है। इसके साथ ही चना 65 हजार 912, सरसों 50 हजार, जीरा 8 हजार 780, मैथी 1500, तारामीरा 3 हजार 950, जौ 4598, सौंफ 2662 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। अभी तक जिले में एक लाख 88 हजार 779 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अभी गेहूं , जीरा व जौ में बुवाई का और रकबा बढ़ेगा। साथ ही गेहूं की बुवाई चालू है।
खेतों ने ओढ़ी हरी व पीली चुनर
मौसम अनुकू ल होने के कारण इन दिनों सरसों सहित सभी रबी की फसलें लहलहा रही है। सरसों की फसलों को फूल आ गए है। सरसों की फसल इन दिनों खेत-खलिहानों में ऐसी लग रही है, जैसे धरती मां ने हरी पीली चुनड़ी ओढ़ ली है। सरसों के अलावा चना, तारामीरा की फसले भी अच्छी खड़ी है। सिंचित एरिया में गेहूं की बुवाई हो रही है।
फसलों को फायदा
मौसम में ठंडक रहने से रबी की फसलों को फायदा है। विशेषकर गेहूं की फसल में अच्छी बढ़तवार होगी। इससे किसानों को फायदा होगा। –चुन्नीलाल सीरवी, किसान, सियाट

मौसम अनुकूल
यह मौसम फसलों के लिए अनुकूल है। सर्दी बढऩे से फसलों की अच्छी बढ़तवार हो रही है। सर्दी अधिक पडऩे पर रबी की फसलों को फायदा होगा। फसलों में किसी प्रकार का रोग नहीं है। –अशोकसिंह राजपुरोहित, कृषि अधिकारी, कृषि विभाग पाली

ट्रेंडिंग वीडियो