लघु उद्यमियों को मिलेगा सबंल : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि कियोस्क के लगने से स्टेशन पर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को स्थानीय उत्पाद रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होंगे। इन उत्पादों की बिक्री से स्थानीय लघु उद्यमियों को आर्थिक संबल मिल सकेगा।
कर सकते हैं आवेदन रेलवे के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर योजना के तहत कियोस्क लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसके तहत स्टेशन मास्टर कार्यालयों में स्थापित किए जाने वाले बॉक्स में आवेदन किए जा सकेंगे। योजना का उद्देश्य रेलवे के लिए राजस्व अर्जित करना नहीं बल्कि स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है।
इन उत्पादों को करेंगे शामिल एक रेलवे स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत कई तरह के उत्पाद शामिल किए गए है। इनमें हस्तशिल्प कलाकृतियां, कपड़ा और हथकरघा, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पादों, प्रसंस्कृत सेमी प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों को स्थानीय उत्पादों की श्रेणी में शामिल किया गया है। इन उत्पादों की प्रदर्शनी से जहां लोकल फोर वोकल को बढ़ावा मिलेगा तो महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।
एक स्टेशन पर एक उत्पाद केंद्र सरकार की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत रेलवे आउटलेट फिक्सड स्टॉल, कियोस्क,पोर्टेबल स्टॉल व रोली प्रदान करेगा। इसे लेकर रेलवे स्टेशनों पर स्वदेशी वस्तुओं के प्रदर्शन, बिक्री व उन्हें उच्च ²श्यता देने के लिए स्टेशनों व उत्पादों की पहचान शुरू की गई है।
मिलेगा आय का अवसर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार की बजट घोषणा व रेल मंत्रालय के निर्देशों के तहत रेलवे की ओर से स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों की स्टॉल लगाई जा रही है। इससे उद्यमियों को अतिरिक्त आय के अवसर मिलेेंगे।