scriptरेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा शुरू, जोधपुर से आई टीम ने देखे हालात | Railway sanitation campaign begins in fortnight situation seen by Jodhpur team | Patrika News

रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा शुरू, जोधपुर से आई टीम ने देखे हालात

locationपालीPublished: Aug 17, 2017 07:24:00 pm

Submitted by:

rajendra denok

उत्तर-पश्चिमी रेलवे के जोधपुर डिवीजन के वित्त प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार अग्रवाल ने पाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। 

Railway

उत्तर-पश्चिमी रेलवे के जोधपुर डिवीजन के वित्त प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार अग्रवाल ने पाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

पाली. उत्तर-पश्चिमी रेलवे के जोधपुर डिवीजन के वित्त प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार अग्रवाल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पाली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां स्टेशन अधीक्षक हरिसिंह व अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। अग्रवाल ने रेलवे क्वार्टर अधिकारी गेस्ट हाउस, अधिकारी कक्ष, रेलवे यार्ड का दौरा किया। इस दौरान रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य राकेश मेहता, प्रदीप यादव, सुभाष मीणा, राजीव रंजन, आरपीएफ प्रभारी बाबूलाल जाट उपस्थित थे। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से १६ अगस्त से ३१ अगस्त तक रेलवे पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत पूरे डिवीजन से संबंधित स्टेशन क्षेत्रों में स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। १९ अगस्त को इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन और रेलवे परिसर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
रेलवे ट्रेक मेंटेनर कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर रखी बैठक
सोजत रोड. रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी ट्रेक मेटेनर ऐसोशियन अजमेर मण्डल के तत्वाधान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार डांगी की अध्यक्षता में कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों लेकर चर्चा की गई। कर्मचारियों की समस्या में एलडीसीई ऑपन टू ऑल, पुरानी पेंशन लागू करने, आठ घण्टे ड्यूटी रोस्टर,रेलवे के निजीकरण विरोध, नाईट पेट्रोल में कर्मचारी बढाने, मण्डल में केडर रीस्टेवचिंग करवाने, कर्मचारियों के आवास, कन्टीजन एलाउंस, एक्सट्रा वर्क ऑवर टाइम के बदले सीआर दिलवाने, महिला ट्रेकमेन को कार्यालय में नियुक्त करने, अधिकारियों का कर्मचारियों के प्रति रवैया बदलने जैसी कई मांगों को लेकर चर्चा कर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया। इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र नही करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई। मण्डल अध्यक्ष डांगी ने यह जानकारी भी दी कि ऐसोशियन के प्रयासों से हाई ड्यूटी एवं रिस्क एलाउंस के लिए भारत सरकार व रेलवे बोर्ड ने प्रत्येक कर्मचारी को 2700 रूपये प्रतिमाह देने मंजूृर किए है,जिसे 1 जुलाई 2017 से प्रभावी किया जाएगा। बैठक में मण्डल अध्यक्ष व जोन कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार डांगी,प्रभारी उम्मेद सिंह, ताराचंद, असलम खान, अनिल चौधरी, राहुल मीणा, विष्णु ,मारवाड़ उप मण्डल अध्यक्ष श्रवण सिंदल, सचिव मान सिंह, सहायक सचिव लक्षमीनारायण, हुकम सिंह, पंकज, अजरूदीन, रमेश, मुकेश कुमार, श्रणव चौधरी व महेन्द्र कुमावत आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो