script

VIDEO : बाड़मेर के रास्ते बिना पासपोर्ट व वीजा के पाकिस्तान में घुस गया…कौन…पढ़ें पूरी खबर

locationपालीPublished: Aug 24, 2019 08:24:45 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-राजस्थान के पानी से सिंचित होगी पाकिस्तान की जमीन
Luni river water reached Pakistan : -पाकिस्तान पहुंचा लुनी का पानी

VIDEO : बाड़मेर के रास्ते बिना पासपोर्ट व वीजा के पाकिस्तान में घुस गया...कौन...पढ़ें पूरी खबर

VIDEO : बाड़मेर के रास्ते बिना पासपोर्ट व वीजा के पाकिस्तान में घुस गया…कौन…पढ़ें पूरी खबर

चितलवाना/जालोर। Luni river water reached Pakistan : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से भारत व पाकिस्तान के बीच में तनाव चल रहा। इसी बीच लुनी नदी का पानी शनिवार को सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। यह पानी चितलवाना के अंतिम छोर खेजडिय़़ाली से आगे पांच किमी बाड़मेर की सीमा से होते हुए पाकिस्तान में गया है। लुनी नदी अजमेर की पहाड़ी से निकलती है। जो राजस्थान के विभिन्न जिलों से होते हुए पाकिस्तान जाती है। इस नदी के पानी का उपयोग सरहद पार खेती में किया जाता है। इस पानी के वहां पहुंचने से क्षेत्र में भूजल स्तर भी बढ़ता है।
कच्छ के रण तक जाता है पानी
लुनी नदी का पानी पाकिस्तान से बहता हुआ वापस गुजरात की सीमा से फिर भारत में प्रवेश कर कच्छ के रण में आता है। कच्छ के रण तक इस पानी को पहुंचने में करीब दो दिन का समय लगता है। अभी पानी का वेग कम है। इस कारण इसके वापस कच्छ तक पहुंचने की संभावना कम है।
पाकिस्तान में गया पानी
लुनी नदी का पानी बाड़मेर की सीमा से पाकिस्तान में चला गया हे। पानी का वेग कम होने से यह अधिक दूरी तय नहीं कर सकेगा। -पेमाराम, कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी, चितलवाना

ट्रेंडिंग वीडियो