scriptरेलवे के 45 अंडरब्रिज, जो बारिश में बनते हैं जानलेवा | Rain water fills 45 underbridge of Pali district railway | Patrika News

रेलवे के 45 अंडरब्रिज, जो बारिश में बनते हैं जानलेवा

locationपालीPublished: Aug 03, 2020 11:38:51 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– मानसूनी सीजन में भर जाता है पानी- ग्रामीणों क्षेत्रों का आवागमन बंद हो जाता है- डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर योजना बनी मुसीबत

रेलवे के 45 अंडरब्रिज, जो बारिश में बनते हैं जानलेवा

रेलवे के 45 अंडरब्रिज, जो बारिश में बनते हैं जानलेवा

पाली। दिल्ली से मुंबई तक प्रस्तावित फ्रेट कॉरिडोर योजना से रेल यातायात को गति मिलेगी, जिससे सुपरफास्ट, पेसेंजर व मालगाडिय़ां तेज गति से दौड़ेगी। लेकिन, दूसरी ओर फ्रेट कॉरिडोर योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इस कॉरिडोर पर सेन्दड़ा से जवाई बांध तक करीब 45 अंडरब्रिज रेलवे ने बनाए है। लेकिन, बारिश की सीजन में ये जानलेवा हो जाते हैं। अंडरब्रिज में बारिश के दिनों में पानी भरने ग्रामीण क्षेत्रों का आवागमन ठप हो जाता है। कई गांवों के किसान तो बारिश के दिनों में ट्रैक्टर लेकर अपने खेत-खलिहान तक नहीं पहुंच पाते है।
सेन्दड़ा से जवाई बांध तक पीड़ा, सुनवाई नहीं
जिले के सेन्दड़ा से लेकर जवाईबांध रेलवे स्टेशन तक करीब 45 अंडरब्रिज बने हुए है। यह तकनीकी रूप से सही नहीं बने हुए है। बारिश के दिनों में इनमें पानी भर जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों का सम्पर्क आपस में कट जाता है। लोगों को कई किलोमीटर घूमकर आना पड़ता है। जिससे लोगों को समय व आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।
किसान नहीं जा पाते खेतों में
इस रेलवे टे्रक के पास जिले के दर्जनों गांव आए हुए है। अंडरब्रिज में पानी भर जाने के कारण गांव का किसान रेलवे ट्रेक के उस पार ट्रेक्टर लेकर नहीं जा पाता है। जिससे किसान अपने खेतों की जुताई तक समय पर नहीं कर पाता है। किसानों को बारिश के दिनों में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
काफी नुकसान
रेलवे ट्रैक के उस पार गांव के आधे से ज्यादा लोगों की जमीन आई हुई है। बारिश के दिनों में रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर जाता है। जिससे खेतों की बुवाई के लिए टे्रक्टर लेकर नहीं जा पाते है। खेतों की समय पर बुवाई नहीं होती है। – शिवनाथ गुर्जर, दूदौड़
मेगा हाइवे बंद हो जाता है
बारिश के दिनों में सोमेसर अंडरब्रिज में पानी भर जाता है। जिससे जोधपुर उदयपुर मेगा हाइवे बंद हो जाता है। पिछले साल भी चार पांच दिन तक हाइवे का यातायात बंद हो गया था। इसका स्थाई समाधान निकालना चाहिए। रेलवे अधिकारी इस गंभीर समस्या के प्रति उदासीन बने हुए है –दीपेन्द्रसिंह, ग्रामीण गुड़ा भीमसिंह
पम्प से निकालते हैं पानी
बारिश के दिनों में अंडरब्रिज में पानी भर जाने पर पम्प सेट लगा कर पानी को निकालते है। अधिक बारिश होने पर यह समस्या ज्यादा आती है। कम बारिश में तो हाथों-हाथ पानी को निकाल देते है। जब चारों तरफ पानी ही पानी होता है तो समस्या जरूर आती है। –लेखराज, सहायक इंजीनियर, रेलवे मंडल, मारवाड़ जंक्शन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो