scriptनगर परिषद की गलती की सजा भुगत रहा पूरा शहर | Rain water fills due to encroachment in colonies of Pali city | Patrika News

नगर परिषद की गलती की सजा भुगत रहा पूरा शहर

locationपालीPublished: Jul 13, 2020 06:24:44 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-अतिक्रमण से अब गलियां बन जाती है नदी-नालों की भी अभी तक नहीं करवाई सफाई

नगर परिषद की गलती की सजा भुगत रहा पूरा शहर

नगर परिषद की गलती की सजा भुगत रहा पूरा शहर

पाली। शहर की आठ सौ पुरानी धरोहर को मिटाने पर तुली नगर परिषद शहरवासियों की भी दुश्मन बन चुकी है। परिषद ने तालाब को पाटने के बाद इसके ओवरफ्लो होने पर बहने वाले पानी का मार्ग भी बंद कर दिया है। आज हालात यह है तालाब के ओवरफ्लो का पानी जिस रामदेव नाडी में जाता था। वह पूरी तरह पाटी जा चुकी है। अब तो ओवफ्लो के कच्चे नालों को भी लगभग पाट दिया है। जो हिस्सा शेष है। उसे भी अब परिषद ने डम्पिंग यार्ड बनाकर चादरवाला बालाजी के पास पाटना शुरू कर दिया है। वहां डाले जा रहे कचरे के कारण पानी का मार्ग बाधित होने पर रजत नगर, रामनगर सहित कई कॉलोनियों के भी बरसात में जलमग्न होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।
लगातार हो रहे अतिक्रमण
रामदेव रोड नाडी और तालाब के ओवरफ्लो के पानी की निकासी के गैर मुमकिन नाले (राजस्व रेकर्ड में दर्ज) में अतिक्रमण हो रहे है। हालात यह है कि पूर्व में जिला कलक्टर के इन अतिक्रमणों को पिछली बाढ़ में तोडऩे का कहने के बावजूद नगर परिषद ने कोई कदम नहीं उठाया। अब बरसात आते ही इस क्षेत्र के लोग फिर बाढ़ आने के भय से आशंकित है।
मिट्टी से अटा है नाला
आशापुरा नगर से गुजरने वाला रीको व नगर परिषद का नाला आज भी साफ नहीं किया गया है। यह बने दो नालों में से एक तो मिट्टी से अटा हुआ है। एेसे में बरसात का पानी नहीं निकल सकेगा और कई कॉलोनियों में पानी भराव होगा। एेसा ही हाल नाले का रामदेव रोड के पास भी है।
क्षेत्र हो जाता जलमग्न
रामदेव रोड नाडी और ओवरफ्लो पानी की निकासी के मार्ग को पाटने व अतिक्रमण करने से क्षेत्र की कई कॉलोनियां हर साल बरसात में डूब जाती है। जो नाला परिषद ने बनवाया है। वह भी अभी तक साफ नहीं किया गया है। –शेर मोहम्मद खोखर, क्षेत्रवासी
नाडी पाटने से बढ़ी समस्या
रामदेव रोड पर नाडी को पाटने के कारण अब रामदेव रोड पर पानी का भराव होता है। कई दिनों तक तो आवागमन बंद रहता है। पानी का भराव पीएण्डटी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, आशापुरा नगर आदि में भी फैलता है। –मांगूसिंह राजपुरोहित, क्षेत्रवासी
हर साल भरता है पानी
हमारे क्षेत्र में हर साल बरसात में पानी का भराव होता है। नाडी पाटने और अतिक्रमण के कारण नालों की सफाई भी समय पर नहीं होती है। अभी भी नाला गंदगी से अटा है। एेसे में बस्तियां फिर बरसात में डूबेगी। –ज्योति राजपुरोहित, पार्षद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो