scriptबारिश के बाद से यहां के हालात बुरे, बस्ती के लोग बोले : मच्छरों की भरमार से फैलने लगी बीमारियां | Rain water is stored in settlements of industrial area of Pali city | Patrika News

बारिश के बाद से यहां के हालात बुरे, बस्ती के लोग बोले : मच्छरों की भरमार से फैलने लगी बीमारियां

locationपालीPublished: Sep 17, 2019 05:07:01 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली शहर के औद्योगिक क्षेत्र में आबाद आवासीय बस्तियों में पानी का भराव

बारिश के बाद से यहां के हालात बुरे, बस्ती के लोग बोले : मच्छरों की भरमार से फैलने लगी बीमारियां

बारिश के बाद से यहां के हालात बुरे, बस्ती के लोग बोले : मच्छरों की भरमार से फैलने लगी बीमारियां

पाली। शहर के रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ बसे औद्योगिक क्षेत्र में बसी आवासीय बस्तियों में बरसात के बाद से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहां पानी के भराव, कीचड़ और मच्छरों की भरमार के कारण लोग बीमार हो रहे है। इससे नाराज इस क्षेत्र के श्रीराम नगर, सतगुरु नगर, गुरु नगर के लोगों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया।
लोग नगर परिषद के खिलाफ नारे लगाते घरों से निकले महाराणा प्रताप चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि बरसात के बाद सतगुरु नगर, गुरु नगर सहित आस-पास क्षेत्रों में जल भरा हुआ है। लोगों ने नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष भंवर राव को मौके पर बुलाकर स्थिति बताई। लोगों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक समुदाय के अत्यधिक लोग रहते हैं। जिसके कारण नगर परिषद उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
दो घंटे तक लिया जायजा
इसकी जानकारी पर नगर परिषद अधिकारी मौके पर पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष भंवर राव ने जल भराव वाले क्षेत्रों का दो घण्टे तक मुआयना किया। लोगों को पानी की निकासी कराने और क्षतिग्रस्त सडक़ों को ठीक कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। प्रदर्शन के दौरान इस्माइल खां, निहाल खां, इमामुद्दीन, गंगाराम मेघवाल, प्रकाश सिंह, आशाराम, हाजी खां, चेतन राम, जितेन्द्र सिंह, पूनम सिंह, सुल्तान सिंह, डुंगाराम, शैतान सिंह, कालूसिंह, मुसा खां, युसूफ खां, शेरू खां, शकूर खां, राजू सिंह, महेन्द्र सिंह, घेवर राम, सोहन लाल, उगमा राम आदि मौजूद थे।
जल भराव से मच्छरों की भरमार
शहर में बरसात के बाद से अब तक कई क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। इससे मच्छरों की भरमार हो गई है। इसे लेकर नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोटू भाई ने नगर परिषद प्रशासन से जलभराव वाले क्षेत्रों में मडपम्प लगाकर पानी निकासी कराने को कहा है। उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा के छिडक़ाव करने, फॉगिंग कराने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि केशव नगर, भालेलाल रोड, सतगुरु नगर, नया गांव, सूर्या कॉलोनी, गुरु नगर, नाकोड़ा नगर, शंखेश्वर नगर, शक्ति नगर, इंद्र विहार, विकास नगर, सुंदर नगर, बाबा रामदेव कॉलोनी, रिद्धि-सिद्धि नगर, हैदर कॉलोनी, बजरंगवाड़ी आदि क्षेत्रों में पानी का भराव है।
पानी निकासी की मांग
हिन्दू सेवा मंडल के सर्मीप चामुंडा माता मंदिर के सामने बारिश का पानी भरा हुआ है। इस पानी के कारण मच्छर पनप रहे है। स्थानीय लोगों का घरों मे रहना मुश्किल हो रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के शहर अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने नगर परिषद आयुक्त को पानी निकालने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पानी के जमावड़े के कारण काई जम गई है। जिससे लोग गिर कर चोटिल हो रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो