scriptRajasthan Assembly Elections 2023: election story | चुनावी किस्सा : सभा में विरोध झेलने वाले पक्ष की अक्सर होती थी जीत | Patrika News

चुनावी किस्सा : सभा में विरोध झेलने वाले पक्ष की अक्सर होती थी जीत

locationपालीPublished: Oct 29, 2023 10:15:15 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

Rajasthan Assembly Elections 2023 : वोटर्स को बैलगाड़ियों में बिठाकर लाते थे

चुनावी किस्सा : सभा में विरोध झेलने वाले पक्ष की अक्सर होती थी जीत
पाली जिले के बाबरा निवासी सत्यनारायण वैष्णव
Rajasthan Assembly Elections 2023 : पहले के चुनाव और आज के चुनाव में काफी अंतर आ चुका है। कहां तो जाजम पर सभाएं होती थी और मतदाताओं को भी पैदल या फिर बैलगाड़ी में वोट देने पहुंचना पड़ता था। तब तो विरोध झेलने वाला पक्ष अक्सर जीत जाता था। तकनीक के इस दौर में अपने पुराने अनुभव बताते हुए पाली जिले के बाबरा निवासी सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि उस दौर का चुनावी प्रचार ज्यादा असरदार होता था। इसमें भी किसी पार्टी प्रत्याशी की सभा में किसी दूसरे पक्ष की ओर से सीधे तौर पर विरोध होता था। तब विरोध करने वाले पक्ष के प्रत्याशी की ही अक्सर हार होती थी। ऐसा इसलिए कि गांव में किसी भी पार्टी की सभा में सीधे रूप से विरोध करने वाले विरोधी पक्ष की छवि तत्काल रूप से ही जनता के सम्मुख खराब हो जाती थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.