यहां 19 व 20 को मचेगी डांडिया महोत्सव की धूम, शहरवासी आतुर
पालीPublished: Oct 15, 2023 03:31:17 pm
राजस्थान पत्रिका विमल इलायची डांडिया महोत्सव


यहां 19 व 20 को मचेगी डांडिया महोत्सव की धूम, शहरवासी आतुर
Dandiya Mahotsav 2023: पाली में शारदीय नवरात्र में 19 व 20 अक्टूबर का दिन हर कोई यादगार बनाने की तैयारी में जुटा है। उस दिन राजा पार्क की मखमली घास पर गुजराती गीतों की सरगम, रिमिक्स गानों और संगीत की स्वर लहरियों पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लय व ताल के साथ कदम से कदम मिलाकर डांडिया खनकाने को आतुर है।