scriptशहरवासियों से गुलजार हो रहा हस्तशिल्प मेला, कल होगा कवि सम्मेलन | Rajasthan Patrika Handicrafts Fair in pali | Patrika News

शहरवासियों से गुलजार हो रहा हस्तशिल्प मेला, कल होगा कवि सम्मेलन

locationपालीPublished: Oct 17, 2018 12:11:13 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-राजस्थान पत्रिका हस्तशिल्प मेला

Rajasthan Patrika Handicrafts Fair in pali

शहरवासियों से गुलजार हो रहा हस्तशिल्प मेला, कल होगा कवि सम्मेलन

पाली। शहर के बांगड़ स्कूल ग्राउंड में खरीदारों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मेले में कोई अपने लिए जींस-टी शर्ट खरीद रहा था तो कोई सलवार सूट तो कोई घरेलू सामान खरीदता नजर आया। मेले में हर कोई अपनी जरूरत का सामान खरीदता नजर आया। शहरवासी मेले में खरीदारी संग झूला झूलने एवं विभिन्न व्यंजनों का आनंद लेते नजर आए। शहर के बांगड़ स्कूल मैदान में राजस्थान पत्रिका की ओर से हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 21 अक्टूबर तक आयोजित होगा। मेले में शहरवासियों के लिए देश भर के प्रसिद्ध उत्पाद सहित विभिन्न प्रकार के झूले वे व्यंजनों की स्टॉलें लगी हुई है। मेले में राजस्थान पत्रिका की बुक स्टॉल से दादी की रसोई, मानस, शब्द कोष, गृहणी आदि बुक खरीदने वालों की भी खासी भीड़ रही।
झूले रहे आकर्षण
मेले में ब्रेकडांस, कोल बस, ड्रेगन, कटर पिल्लर, जीप, कार, बोन्सी, मिक्की माउस झूले लगे हुए है। जो बच्चों के लिए खासे आकर्षण का केन्द्र रहे। बच्चों संग बड़ों ने भी झूला झूलने का आनंद लेते नजर आए। झूलों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।
चाट-पकोड़ी का चखा स्वाद
मेले में भेलपुरी, छोटे कुल्चे, चाउमीन, बर्गर, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढ़ी कचोरी, छोले भटूरे, पिज्जा जैसे कई लजीज व्यंजनों की स्टॉलें लगी हुई है। इस दौरान लगी स्टॉलों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली।
कल होगा कवि सम्मेलन
राजस्थान पत्रिका हस्तशिल्प मेले में गुरुवार को कवि सम्मेलन होगा, जिसमें हास्य, व्यंग्य एवं ओज के कवि शब्द बाणों से श्रोताओं को वर्तमान हालातों से रूबरू करवाएंगे। कवि सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार शिवहरि शर्मा, वीरेंद्रसिंह लखावत, अमरसिंह राजपुरोहित, कैलाशदान चारण, नवनीतराय रुचिर, अब्दुल समद राही, हीरालाल आर्य, शायर रशीद गौरी, कवि रामस्वरूप भटनागर, पेंटर दलपत, प्रमोद भंसाली, सुनिल आशिया, जहांगीर बिस्मिल, सरफराज फराज काव्य पाठ करेंगे। यहां शहरवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा और स्वच्छ छवि का उम्मीदवार चुनने की शपथ दिलाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो