Watch Video : यहां ग्रामीण व शहरी खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीत का लहराया परचम
पालीPublished: Sep 02, 2023 07:55:18 pm
राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक


पाली के बांगड़ स्टेडियम में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में दमखम दिखाती खिलाडी
Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics 2023 : पाली में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के दूसरे दिन शनिवार को बांगड़ स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले हुए। कबड्डी, वॉलीबाल, टेनिस बाल क्रिकेट, फुटबाल व खो-खो में खिलाडि़याें ने शानदार प्रदर्शन किया। खो-खो महिला वर्ग में आठ मुकाबलों के बाद पहले सेमीफाइनल में सोजत व पाली ब्लॉक की टीम में मुकाबला हुआ।