scriptकोरोनाकाल में राजपूत समाज ने निभाया क्षत्रिय धर्म | Rajput society practiced Kshatriya religion during the Corona period | Patrika News

कोरोनाकाल में राजपूत समाज ने निभाया क्षत्रिय धर्म

locationपालीPublished: Jun 04, 2020 04:43:18 pm

Submitted by:

rajendra denok

सोशल कनेक्ट : राजपूत समाज

कोरोनाकाल में राजपूत समाज ने निभाया क्षत्रिय धर्म

कोरोनाकाल में राजपूत समाज ने निभाया क्षत्रिय धर्म

पाली। समाज में कमजोर, पीडि़त और जरूरतमंद तबके को संरक्षण और सहयोग देने की परम्परा का निर्वहन करते हुए पाली जिले का राजपूत समाज कोरोना महामारी
में भी समाजसेवा में जुटा हुआ है। राजपूत समाज के दानदाताओं, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने क्षत्रिय धर्म का पालते करते हुए लॉकडाउन के दौरान हरसंभव सहयोग किया। खाद्य सामग्री वितरण, मूक प्राणियों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था, प्रवासी श्रमिकों के लिए राहत शिविरों में भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने में अहम भूमिका निभाई। पत्रिका के सोशल कनेक्ट अभियान के तहत राजपूत समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों से ऑनलाइन संवाद किया गया।
कमजोर वर्ग को राहत पहुंचाई
कोरोना महामारी के दौरान कई ऐसे मध्यम वर्गीय कमजोर परिवार है, जिनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। ऐसे परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहे। –छोटूसिंह उदावत, अध्यक्ष, जय भवानी राजपूत संस्था
आर्थिक सहयोग किया
कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख रुपए का चेक दिया। इसके अलावा भी जहां-जहां जरूरत महसूस हुई सहयोग में कमी नहीं रखी। समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य समाजबंधु कोरोना की महामारी में कमजोर तबके की सेवा में जुटे रहे। –भंवरसिंह मंडली, समाजसेवी
सेवाभाव क्षत्रिय का धर्म
पीडि़त और कमजोर की सेवा करना क्षत्रिय का परम धर्म है। कोरोना महामारी के दौरान कई लोग मुसीबत में आ गए। कइयों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई। ऐसे जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार से सहयोग कर महामारी से मुकाबला करने का संबल प्रदान किया। –चेतनसिंह झाला, समाजसेवी
मूक प्राणियों की सेवा की
कोरोना महामारी में मनुष्य के साथ-साथ मूक प्राणियों पर भी संकट आ गया। शहर में बड़ी तादाद में गाय, कुत्ते इत्यादि भूख से बिलख रहे थे। पूरे लॉकडाउन के दौरान मूक प्राणियों के लिए चारा, दाना-पानी इत्यादि की व्यवस्था की। गायों को नियमित रूप से लापसी खिला रहे थे। –गजेन्द्रसिंह कालवी, विकास अधिकारी, एलआइसी
सुमेरपुर में राहत शिविर चलाया
सडक़ पर पैदल चल रहे श्रमिकों और बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए सुमेरपुर में करीब दो माह तक राहत शिविर चलाया। शिविर में भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था की। श्रमिकों को सुबह-शाम खुद के हाथ से खाना खिलाया। गांवों में भी जरूरतमंदों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। –तखतसिंह राठौड़, समाजसेवी, चाणोद
हर किसी ने निभाया मानवता का धर्म
राजपूत समाज की विभिन्न संस्थाएं और जनप्रतिनिधि ही नहीं, समाज का हर व्यक्ति अपने सामर्थ अनुसार कमजोर तबके की सेवा में लगा रहा। शहर में कई परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई तो गांवों में भी जरूरतमंदों को सहयोग किया। समाज ने महामारी के दौरान क्षत्रिय धर्म का निर्वहन किया। –सवाईसिंह जैतावत, उपाध्यक्ष, जय भवानी राजपूत संस्था
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो