scriptVIDEO : एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ के विरोध में पाली में निकाली रैली | Rally in Pali to protest against tampering of reservation in SC-ST pro | Patrika News
पाली

VIDEO : एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ के विरोध में पाली में निकाली रैली

-पाली शहर में निकाली गई रैली में भीम आर्मी सेना [ Bhima Army ] व दलित संगठनों [ Dalit organization ] के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

पालीFeb 23, 2020 / 04:16 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ के विरोध में पाली में निकाली रैली

VIDEO : एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ के विरोध में पाली में निकाली रैली

पाली। एससी-एसटी में पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ और सीएए-एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी की ओर से 23 फरवरी को भारत बंद का आव्हान किया गया था। जिस पर प्रदेश में भी आज बंद को लेकर मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। वहीं पाली शहर में भीम आर्मी सेना ने अम्बेडकर सर्किल से रैली निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया।
भीम आर्मी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि एससी-एसटी में पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ और सीएए-एनआरसी और प्रदेश में हाल ही में दलितों के साथ घटित हुई घटनाओं के विरोध में आज बंद का आह्वान किया था। इसी के तहत पाली के अम्बेडकर सर्किल से भीम आर्मी सेना की ओर से रैली निकाली गई। जो शहर के सूरजपोल होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची।
इसके बाद पदाधिकारियों की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व भीम आर्मी सेना व दलित संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया। रैली में दलित संगठनों के साथ कई जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। ऐहतिहात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो