scriptRanakpur-Jawai Festival : राजस्थानी संस्कृति की दमक से चमका गोडवाड़, प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह | Ranakpur-Jawai Dam Festival 2019 organized in Pali Rajasthan | Patrika News

Ranakpur-Jawai Festival : राजस्थानी संस्कृति की दमक से चमका गोडवाड़, प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह

locationपालीPublished: Dec 23, 2019 12:19:19 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

Ranakpur-Jawai Festival 2019 : -सूर्य मंदिर के मुक्तकांशी रंगमंच पर आयोजित हुए कार्यक्रम
 

Ranakpur-Jawai Festival : राजस्थानी संस्कृति की दमक से चमका गोडवाड़, प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह

Ranakpur-Jawai Festival : राजस्थानी संस्कृति की दमक से चमका गोडवाड़, प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह

पाली/सादड़ी। Ranakpur-Jawai Festival 2019 : राणकपुर जवाई बांध महोत्सव में राजस्थान की संस्कृति से क्षेत्र दमक उठा। यहां म्यूजिकल योगा के साथ सुबह शुरू कार्यक्रम में लोगों ने सफारी का आनन्द लिया तो प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। राणकपुर सूर्य मन्दिर स्थित मुक्ताकांशी रंगमंच पर महोत्सव के अंतिम दिन रात में कत्थक, क्लासिकल नृत्य व राजस्थानी लोक संस्कृति की अनूठी झलक दिखी।
जिला प्रशासन, नगरपालिका व पर्यटन विभाग की ओर से चल रहे महोत्सव विदेशी सैलानियों की संख्या कम रही। गोडवाड़ श्री, साफा बांधना, मूंछ का ताव व रस्सा कसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी तो कम रहे, लेकिन उत्साह चरम पर रहा। महोत्सव में आए सैलानियों ने हॉटबैलून, राउण्ड बाल व रॉक क्लाइंबिंग में भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला कलक्टर दिनेशचन्द्र जैन, एडीएम विरेन्द्रसिंह चौधरी, पर्यटन विभाग निदेशक सरिता सिरोधा, सहायक निदेशक भानुप्रताप, जोधपुर स्वायत्त शासन डायरेक्टर विकास दवे, पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा व ईओ भंवराराम पटेल, बाली पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु जांगिड़, थानाधिकारी परविन्द्र कौर, पाली बीडीओ देशलदान, एसडीएम देसूरी राजलक्ष्मी गहलोत, बाली एसडीएम श्रीनिधी बीटी ने पुरस्कृत किया।
प्रकृति की सुंदरता को निहारा
महोत्सव में सुबह शास्त्रीय संगीत प्रभातराग पर गजेन्द्र कुमार ने योगाभ्यास करवाया। एसीएफ यादवेन्द्रसिंह चूण्डावत, रैन्जर किशनसिंह राणावत, इश्वरसिंह चौहान, वनपाल अन्तरकंवर के निर्देशन में पर्यावरण नेचर वॉक, जीप सफारी करवाई गई। इसके बाद हेलीपेड मैदान में तगाराम बाड़मेर ने सफेद आंगी गैर, दीनदयाल खाजूवाला ने मस्कवादन किया।
प्रतियोगिता में झलका उत्साह
इसके बाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गोडवाड़श्री में ओमप्रकाश वैष्णव, मूंछ का ताव में तरूणकुमार प्रथम, प्रकाशचन्द जांगिड़ व ओमप्रकाश वैष्णव द्वितीय रहे। साफा बंधन में अमरसिंह प्रथम, दिनेशसिंह द्वितीय, पीयूष सैन व ओमप्रकाश वैष्णव तृतीय रहे। रस्सा कसी में दीपक, प्रशान्त, निलेश, उम्मेदसिंह, महेन्द्रसिंह, ओजस्वी ग्रुप ने जीत दर्ज की। इस मौके डॉ. नथाराम, डॉ. परीक्षित राजपुरोहित, डॉ.अविनाश चारण, डॉ.राजेन्द्रसिंह राठौड़, डॉ.विकास शर्मा उपस्थित रहे।
जमीन से नहीं उठ पाया हॉट बैलून
हॉट बैलून जमीन से उठ नहीं पाया। इस पर दिखावे के लिए बैलून खड़ा किया गया। रॉक क्लाइम्बिग भी बच्चों को नहीं कराई गई। पैरासिलिंग भी महज अधिकारियों को करवाई गई। इस पर पालिका के इओ व पार्षदों ने नाराजगी जताई।
ऊंट व घुड़दौड़ में दर्ज की जीत
ईच्छापूर्ण हनुमान मन्दिर स्कूल मैदान में पर्यटन निदेशक डॉ. सरिता, भानुप्रताप, पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा, प्रकाश सिसोदिया मुण्डारा की उपस्थिति में आकर्षक लाइट, घुड़दौड़ करवाई गई। अश्व दौड़ संयोजक डॉ. अजीतसिंह राव नारलाई ने बताया कि श्रेष्ठ नर अश्व प्रतियोगिता में जितेन्द्रसिंह लुणावा प्रथम, गजेन्द्रसिंह बिरामी द्वितीय व रघुराजसिंह राणकपुर का अश्व तृतीय रहा। झांसीकी रानी में सुप्रभातसिंह, पर्वतकुमार, जयन्तीलाल पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अश्व नृत्य में गोरधनलाल का अश्व नागराज बारवा प्रथम, गजेन्द्रसिंह बिरामी का बादल द्वितीय, गौतम का गजराज आना व जयन्तीलाल लाटाड़ा पवन तृतीय पर रहे।
सैलानियों ने जीता दिल
बॉल एण्ड बकेट में सुप्रभातसिंह बाली प्रथम, जाकीर हुसैन द्वितीय, डूगरसिंह मुण्डारा तृतीय, ऊंट शृंगार में अशोक टांक पुष्कर, भंवरलाल व रत्ताराम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। फ्रांस की अश्व प्रशिक्षक एमील्ली व नीदरलैण्ड की मारिया ने 8 अश्व सवारों को प्रशिक्षित किया।
वादियों में गूंजी शहनाई
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूर्य अष्टांग सूर्यस्तूति पर कत्थक व नन्ही अधिश्री के आकर्षक तेरहताली नृत्य पेश किया। शहनाई वादन राजेन्द्र परिहार की प्रस्तुति के बाद तरूणा व्यास सुमेरपुर ने केसरिया बालपधारो म्हारे देश…पर कत्थक व क्लासिकल नृत्य पेश किया। लीलादेवी एण्ड कलाकारों के साथ चरीनृत्य व दुर्गा देवी पादरला ने तेरहताली नृत्य पेश किया। हाकम खां लंगाबन्धु ने लंगा गायन, मेहमूद अलवर ने भपंग, तरूणा व्यास ने क्लासिकल नृत्य, लीलादेवी पादरला ने घूमर, सवाई खान बाड़मेर ने राजस्थानी गायन व उदयपुर के कलाकारों ने राठवा नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान सुरेशपुरी गोस्वामी, चन्द्रशेखर मेवाड़ा, राणकपुर प्रबन्धक जसराज गहलोत, किशन राव, ओमप्रकाश परिहार, पार्षद मांगीलाल गहलोत, पार्षद शंकर देवड़ा, भाजयुमो अध्यक्ष गोविन्द मीणा, कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद प्रकाश जाट, मानाराम जाट, परबतसिंह राठौड़, पार्षद सोहनलाल प्रजापत, पप्पूराम परमार आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो