script1976 के बाद पहली बार रामलीला मैदान में नहीं होगा रावण दहन | Ravan Dahan's program will not be held in Pali Rajasthan | Patrika News

1976 के बाद पहली बार रामलीला मैदान में नहीं होगा रावण दहन

locationपालीPublished: Oct 24, 2020 09:40:40 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली के रामलीला कमेटी की ओर से नहीं किया गया रामलीला का मंचन

1976 के बाद पहली बार रामलीला मैदान में नहीं होगा रावण दहन

1976 के बाद पहली बार रामलीला मैदान में नहीं होगा रावण दहन

पाली। असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयादशमी पर रामायण काल के बाद से रावण दहन की परम्परा चली आ रही है। पाली शहर में यों तो रावण दहन कई वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला का मंचन करने की शुरुआत 1976 में करने के साथ तत्कालीन नगर पालिका की ओर से रावण दहन किया जाने लगा। उस समय से लेकर ने तो नवरात्र में रामलीला का मंचन कभी रुका और ना ही रावण दहन में कोई खलल पड़ा, लेकिन इस बार कोरोना के कारण दोनों कार्यक्रम नहीं हो रहे। रामलीला कमेटी ने तो पहले ही रामलीला का मंचन नहीं किया। वहीं अब नगर परिषद की ओर से दशहरा पर रावण दहन भी नहीं किया जाएगा।
पानी दरवाजा से निकलती थी राम की सेना
रामलीला कमेटी के प्रवक्ता मांगूसिंह दुदावत ने बताया कि रामलीला का मंचन इस तरह से किया जाता था कि दशहरे के दिन रावण वध का मंचन किया जा सके। जिसका मंचन रावण, कुम्भकरण व मेघनाद के पुतलों के समक्ष किया जाता था। वहां राम-रावण की सेना का युद्ध भी होता था। इससे पहले पानी दरवाजा स्थित मंदिर से राम की सेना का जुलूस निकाला जाता था। इस बार रामलीला नहीं होने से यह कार्यक्रम भी नहीं हो सकेगा।
लोगों के आकर्षण का केन्द्र है रामलीला
पाली में आयोजित रामलीला शहरवासियों के आकर्षका का केन्द्र रहती है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी शाम को रामलीला मैदान जाते थे। रावण दहन के दिन तो रामलीला मैदान में पैर रखने की जगह नहीं रहती है। पुलिस को वाहनों का प्रवेश भी सब्जी मण्डी क्षेत्र और प्रधान डाकघर के पास से बंद करना पड़ता था। वहां से लोग पैदल ही रामलीला मैदान तक जाते थे।
इस बार नहीं करेंगे दहन
आतिशबाजी करने पर रोक है। धारा 144 लगी हुई है। कोरोना का खतरा भी है। इस कारण इस बार रावण दहन नहीं करने का निर्णय किया गया है। –रेखा राकेश भाटी, सभापति, नगर परिषद, पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो