पाली

VIDEO : 55 फीट के रावण के मुंह से निकलेगी चिंगारियां

-पाली शहर के रामलीला मैदान में खड़ा हो गया रावण, कल करेंगे दहन
Ravan Dahan will be held at tomorrow in Ramlila Maidan :

पालीOct 07, 2019 / 06:06 pm

रमेश शर्मा

VIDEO : 55 फीट के रावण के मुंह से निकलेगी चिंगारियां

पाली। Ravan Dahan will be held at tomorrow in Ramlila Maidan : दशहरा मंगलवार को उल्लास से मनाया जाएगा। बुराई के प्रतीक रावण के साथ उसके पुत्र मेघनाद और भाई कुम्भकरण के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। इसे लेकर शहर के रामलीला मैदान में सोमवार को तीनों के पुतले खड़े कर दिए गए है। वहां सोने की लंका का निर्माण किया जा रहा है। जिसके प्रवेश द्वार पर दो बड़े हाथी बनाए गए है। इनके बीच से होकर ही राम की सेना लंका विजय के लिए प्रवेश करेगी। इस द्वार के सामने ही राम व रावण की सेना के बीच में युद्ध होगा। रावण दहन के बाद आतिशबाजी की जाएगी।
दशहरा को लेकर नगर परिषद के सभापति महेन्द्र बोहरा ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस बार रावण की पोशाक नए तरह की बनाई गई है। जो शहरवासियों के आकर्षण का केन्द्र रहेगी। रावण के हाथ में तलवार हिलेगी। उसका सिर घूमेगा। रावण के नाक व कानों से धुआं निकलेगा और मुंह से चिंगारियां।
ये करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
दशहरा समारोह के मुख्य अतिथि सांसद पीपी चौधरी होंगे। अध्यक्षता विधायक ज्ञानचंद पारख करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा होंगे। इसे लेकर आयुक्त आशुतोष आचार्य, मेला संयोजक सवाईसिंह जैतावत, उप सभापति मूलसिंह भाटी, वित्त समिति अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी, भवन अनुज्ञा समिति अध्यक्ष सुरेश चौधरी, नियम व उप नियम विधि समिति के मनीष जैन, समझौता समिति अध्यक्ष विकास बुबकिया, गंदी बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष मीना प्रीतमानी आदि तैयारियों में जुटे हैं।

Home / Pali / VIDEO : 55 फीट के रावण के मुंह से निकलेगी चिंगारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.