scriptजयकारों के साथ विजयादशमी पर किया रावण दहन | Ravana burnt on Vijayadashami | Patrika News

जयकारों के साथ विजयादशमी पर किया रावण दहन

locationपालीPublished: Oct 15, 2021 10:29:34 pm

Submitted by:

Rajeev

रामलीला मैदान की जगह प्रतीकात्मक रूप से रामदेव रोड शीतला माता मंदिर चौक में हुआ कार्यक्रम

जयकारों के साथ  विजयादशमी पर किया रावण दहन

जयकारों के साथ विजयादशमी पर किया रावण दहन

पाली. अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी शुक्रवार को जिले में उल्लास से मनाया गया। विजयादशमी पर कई लोगों ने शस्त्र पूजन किया। वहीं कई प्रतिष्ठानों व मकानों का मुहूर्त भी किया गया। कोरोना की गाइड लाइन के कारण लगातार दूसरे साल पाली शहर के रामलीला मैदान में भरने वाला रावण दहन का मेला नहीं भरा। वहां पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इधर, दशहरे पर रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों का दहन रामदेव रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास मैदान में किया गया।
रामदेव रोड पर खेड़ापा बड़ा रामद्वारा के महंत संत सुरजनदास के सान्निध्य में दोपहर बाद रावण, मेघनाद व कुंभकरण के छोटे पुतले लगाए गए। इसके बाद सूर्यास्त के समय राम-लक्ष्मण व वानर सेना के रूप में छोटे बालक वहां पहुंचे। उनका दहन स्थल पर पूजन कर स्वागत किया गया। इसके बाद नगर परिषद उपसभापति ललित प्रितमानी, पार्षद वि_ल भाई, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रावण का दहन किया। इस मौके रामदेव रोड क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। इस मौके शिवराम जाट, कमल अरोड़ा, जिला अध्यक्ष राकेश कुमावत, उपाध्यक्ष चंपालाल प्रजापत, अखाड़ा प्रमुख राजेश सोनी, अर्जुन टाइगर, नगर अध्यक्ष लोकेश चौहान, प्रवीण शर्मा, भवानी शंकर, नरेश शर्मा, शिव सेना हिंदुस्तान प्रवक्ता राजू देवासी आदि मौजूद रहे।
शस्त्रों का किया पूजन

टैगोर नगर स्थित पाण्डेश्वर वीर हनुमान मंदिर धाम में शस्त्र पूजन किया गया। हनुमान मंदिर धाम के संस्थापक अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने बताया कि इस मौके प्रेमसिंह पाटोदी, गजान्द उपाध्याय, अनिल पाण्डे, सीमा, नेहा, निकिता, विनय, कृष्णा, दशरथ आदि मौजूद रहे।
रोहट. कस्बे में विजया दशमी पर शस्त्र पूजन किया गया। रोहटगढ़ में सिद्धार्थ सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों का पूजन किया। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की ओर से आदर्श विद्या मंदिर रोहट में सामूहिक शस्त्र पूजन किया गया।
sojat_ravan.jpg
sojat_ravan.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो