चित्तौड़गढ़

#RBSE 12 ARTS RESULTS: कला वर्ग में भी बेटियां अव्वल, 84.62 फीसदी रहा जिले का परिणाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्डकी ओर से घोषित 12वीं कला वर्गके परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है। इसमें कुल परीक्षा परिणाम 84.62 फीसदी रहा है।

चित्तौड़गढ़May 27, 2017 / 10:33 pm

tej narayan

माध्यमिक शिक्षा बोर्डकी ओर से घोषित 12वीं कला वर्गके परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है। इसमें कुल परीक्षा परिणाम 84.62 फीसदी रहा है। इसमें छात्रों का परीक्षा परिणाम 82.57 फीसदी तथा छात्राओं का 86.75 फीसदी रहा है। गत साल जिले का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 84.37 था जो इस साल बढ़कर 84.37 हो गया।
RESULT देखने के लिए www.results.patrika.com लॉग इन करें

 हालांकि छात्र व छात्राओं के परिणाम में मामूली गिरावट आई है। जिले में इस साल सात हजार 680 ने परीक्षा दी। इसमें से 2742 प्रथम श्रेणी, 3494 द्वितीय व 263 तृतीय श्रेणी में पास हुए। डीईओ माध्यमिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गत तीन सालों की तुलना में इस साल के परिणाम में सुधार हुआ है।
यह हैं जिले का परिणाम

परीक्षा दी-7680

प्रथम श्रेणी-2742

द्वितीय श्रेणी-3494

तृतीय श्रेणी-262

कुल पास-6499

परिणाम प्रतिशत-84.62 

छात्रों की स्थिति

परीक्षा दी-3913

प्रथम श्रेणी-1072 

द्वितीय श्रेणी-1962 
तृतीय श्रेणी-197 

कुल पास-3261 

परीक्षा परिणाम-82.57 

छात्राओं की स्थिति

परीक्षा दी-3767 

प्रथम श्रेणी-1670 

द्वितीय श्रेणी-1532 

तृतीय श्रेणी-65

कुल पास-3268

परीक्षा परिणाम-86.75 

तीन सालों की तुलना
वर्ष 2014-15-78.95

छात्र-72.68

छात्रा-85.92

वर्ष 2015-16 -84.37

छात्र-79.38

छात्रा-89.96

2016-17-84.62 

छात्र-82.57 

छात्रा-86.75
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.