पालीPublished: Oct 08, 2023 11:09:17 am
rajendra denok
चुनाव से पहले मतदाताओं की टोह, जानीं उम्मीदें
का बिगुल बजने में ज्यादा समय नहीं है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, नेताजी की टिकटों की भागदौड़ तेज हो गई है, तो इधर राज्य व केन्द्र सरकार अपनी-अपनी योजनाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने में लगी है। लेकिन, आमजनता के मन में कुछ अलग ही विचार चल रहे हैं। चुनाव से पहले उनकी मन की टोह लेने के लिए आमजनता से बात की तो उनका ये ही कहना था कि जब तक पूरे पांच साल के कार्यकाल में कार्य नहीं हो, तब तक हम विकास की दौड़ में पीछे ही रहेंगे। राज्य व केन्द्र की योजनाओं को सराहा, लेकिन पेपरआउट मामले में युवा खफा नजर आए। चुनावी माहौल व उम्मीदों को लेकर युवाओं की राय-