थानाप्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार रात बूटेलाव निवासी हड़मानराम चौकीदार (60) पुत्र मादाराम व उसके दो पुत्र दयालराम चौकीदार (25) व छोटा भाई किशोर चौकीदार (23) के बीच आपसी कहासुनी हो गई। दयालराम व किशोर के बीच हाथापाई भी हुई। पिता ने बीचबचाव किया। इस दौरान शराब के नशे में दयालराम ने क्रोधित होकर अपने वृद्ध पिता हड़मानराम के पेट व गुप्तांगों पर डीजल उड़ेल कर आग लगा दी। जिससे वृद्ध बुरी तरह झुलस कर अचेत हो गया। सूचना पर थानाप्रभारी राजपुरोहित मय पुलिस जाप्ता बूटेलाव ग्राम पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। आरोपी पुत्र दयालराम को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत, पुलिस जुटी शिनाख्त में रायपुर मारवाड़ । रायपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे संख्या 162 पर झूठा के समीप शनिवार देर रात एक वाहन ने एक अज्ञात युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रायपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रायपुर थाना प्रभारी धोला राम परिहार ने बताया कि गत देर रात एक वाहन चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हैं। युवक शरीर से सामान्य कदकाठी व सांवले रंग का है। बाल सामान्य काले है। उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो तीन माह से पिपलिया से रायपुर के बीच होटल ढाबों पर मांग कर खाता था।