पशुपालन मंत्री कुमावत बुधवार को पाली जिले के फालना में फालना उद्योग मंडल में जिला प्रशासन, उद्योग केन्द्र, रीको आदि के तत्वाधान में आयोजित राईजिंग राजस्थान – पाली जिला इनवेस्टर मीट में उपस्थित समूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पाली जिले में पूर्ण संभावनाएं है कि जो अनुकूल वातावरण उद्योगों के विकास के लिए प्रदान करती है। उन्होंने गोपालन, गोबर व गोमूत्र से संबधी भी इनके हितकारी उद्योग व संवर्द्वन की अपील की।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हमने बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारना प्रारंभ कर दिया है और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री की मंशानुसार प्रदेश के औधोगिक विकास के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। जिनमें बिजली सडक, रेल की कनेक्टिविटी, नियमों का सरलीकरण किया गया है। जिससे कि निवेशकों को अनावश्यक परेशानी ना हों और वे सरलता से अपने उद्योग व्यापार को स्थापित कर सके। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि प्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में आ सके। जिसके लिए वे कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर समारोह को पाली सांसद पीपी चौधरी ने सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार की ओर से राज्य के विकास के लिए किए गए और कि्ए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि पाली जिला औधोगिक विकास की सभी प्रचुर संभावनाएं है। जिनमें बिजली, सडक, बडे़ शहरों से कनेक्टिवटी, अनुकुल जलवायु , स्कीलश्रमिक आदि उपलब्ध है। इस अवसर पर जिला प्रमुख रश्मि सिंह, बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और अपने सुझाव और क्षेत्र की बातों को रखा साथ ही बाली क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं, बातों को रखा। कार्यक्रम में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने निवेशक मीट का परिचय दिया और इस सम्बन्ध में किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पाली के विकास के लिए काम करेंगे और यदि कोई समस्या आती है तो हम उसका समाधान करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने अतिथियों का आगमन फीता काट किया
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर समिट का विधिवत् शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
एमओयू का हस्तान्तरण, निवेशकों का किया सम्मान
कार्यक्रम में 4 हजार 55 करोड के 136 एमओयू का हस्तान्तरण किया गया और निवेशकों का सम्मान भी अतिथियों की ओर से किया गया। इस अवसर पर औधोगिक विकास के विभिन्न जानकार वक्ताओं ने अनुभवों को साझा किया और अपने सुझाव, समस्याओं, अनुभवों को रखा। साथ ही देवीसिंह राणावत पुरोघा जंगल सफारी, सुजान जवाई होटल को विश्व स्तर पर 43वींरेक प्राप्त करने पर, खुमाराम सुथार कोलीवाडा आर्ट को ख्याति दिलाने के लिए सम्मानित किया गया।
4 हजार करोड के उपर के 136, प्रमुख एमओयू
टेक्सटाइल और इंपिरियल, सूर्याज्योतिकॉटेक्सप्राईवेट लिमिटेड, 500 करोड़ रुपए , आदर्श चौपडाइन्डीस्टी्रज 400 करोड़, बायोफ्यूल थार बायोटैक्स 350 करोड रुपए, रियल एस्टेट पी सीरीज एन्टरप्राईजेजएलएलपी 300 करोड रुपए, प्लास्टिक सैलो ढाई सौ करोड़, इंडस्ट्रियल पार्क सैलो ढाई सौ करोड़ रुपए, मेडिकल वैलनेस श्री हरि तुलसी 200 करोड़ रुपए, एनर्जी रिन्यूएबल एंड नॉनरिन्यूएबल लक्ष्मी डायमंड प्राईवेट लिमिटेड 200 करोड रुपए, फूड प्रोसेसिंग पाली जिला दूध उत्पादक 140 करोड़ रुपए, माइन्स एंड मिनिरल्स भैरव ग्रेनाईटप्राईवेट लिमिटेड 100 करोड़ रुपए, टूरिज्म रामदास अमत लाल 100 करोड़ रुपए के दो एमओयू, रियल एस्टेट वैशाली बिल्डर्स 80 करोड़ रुपए, रियल एस्टेट रेजिडेंशियल मनोरथ रॉयल स्पेसस 60 करोड रुपए, टूरिज्म पारस रिसोर्ट जवाई , 50 करोड रुपए, रियल स्टेट बीसीएम बिल्डर्स 40 करोड रुपए, पैटा्रेकेमिकल राहुल पैटो्रएनर्जी 40 करोड रुपए, टूरिज्म अलास्का रिसोर्ट प्राईवेटलिमि 35 करोड रुपए, रियल स्टेट रेजिडेन्शनल सोहनलाल चंदेल 33 करोड रुपए, टूरिज्म द ग्रेड अरावली रिसोर्ट 30 करोड रुपए, इसके अलावा 30 करोड के 2 और एवं 25 करोड रुपए के तीन एमओयू 22़करौड का 1, 20 करोड के 7, 18 करोड का एक, 15 करोड के 4, 14 करोड रुपए का 1, 12 करोड रुपए का 1, 10 करोड के 11, 8.82 करोड के 3, 8 करोड के 5, 7 करोड के 7 एमओयू , 6 करोड के 4, 5 करोड के 19 एमओयू , 4 करोड 50 लाख रुपए के 2, 4.48 करोड का 1, 4 करोड का 1, 3 करोड के 11 , 2.5 करोड के 2, 2.25 करोड का 1, 2 करोड के 1, 1.6 करोड का 1, 1.5 करोड के 5 एमओयू , 1.25 करोड के 2 , 1.11 करोड का 1, 1 करोड रुपए के 12, 0.5 के 3 एमओयू हुए।
इनवेस्टर मीट में लघु फिल्मों का प्रर्दशन
इस अवसर पर आयोजित मीट में प्रदेश सरकार के प्रयासों राज्य के लिए व पाली जिले के विकास से संबधी लघु फिल्मों का प्रर्दशन किया गया और विभिन्न सौर उर्जा के लिए एसई बिजली ने और उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सैयद रज्जाक अली ने नियमों के सरलीकरण औधोगिक नीति के बारे में आधारभूत संसाधनों, स्क्लि श्रमिकों जिले की जलवायु और विभिन्न उपलब्धता पर्यटन विकास की जानकारी दी। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
प्रर्दशनी का अवलोकन
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोराराम व प्रभारी मंत्री झाबर सिंह व अन्य अतिथियों ने वहां लगाई गई प्रर्दशनी में विभिन्न स्टाल्स का अवलोकन किया और जिले से संबधी विकास, हस्तशिल्प व अन्य औधोगिक उत्पादों की प्रर्दशनी को देखा और सराहा।
ये मौजूद रहे
पूर्व सांसद पुष्प जैन, आईजी पीएम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली, एडीएम भवानी सिंह पंवार, एडीएम बाली शैलेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, उद्योग मंडल बहादुर सिंह खालसा, विमल भाई राणावत, मंशाराम परमार, रामकिशोर गोयल, नरेन्द्र सुथार, हेमन्त राणावत, उद्योगपति प्रदीप राठौड, विनय बम्म, महेन्द्र तातेड, विकास टांक, प्रशांत टांक, राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु भारती उद्योग घनश्याम ओझा, मंच संचालक सम्पत भंडारी व उद्योगपति व लोग मौजूद रहे।